कुछ वक्त पहले ही रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘सिंबा’ का ट्रेलर दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया। दर्शकों को ट्रेलर खूब पसंद आया। सिंबा के ट्रेलर में रोहित शेट्टी ने दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज रखा, वह था ‘सिंघम’। ट्रेलर में सिंघम की एंट्री ने फैन्स को खुश कर दिया। वहीं हाल ही में फिल्म का पहला गाना सामने आया है- ‘आंख मारे’। इस गाने को देख पहले तो फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आए, वहीं गाने के अंदर दर्शकों के लिए एक और सरप्राइज छिपा हुआ नजर आया।
‘सिंबा’ का वेट करने वाले फैन्स इस गाने को देखकर काफी खुश हैं। 90 के दशक के गाने को रीमेक कर सिंबा में इस्तेमाल किया गया है। गाने में मीका सिंह और नेहा कक्कड़ के अलावा कुमार सानू की भी आवाज सुनने को मिलती है। वहीं गाने में तुषार कपूर संग गोलमाल की टीम भी नजर आती है। जी हां, गोलमाल स्टारकास्ट इस गाने पर हाथ से 5 दर्शाते हुए गाते और नाचते नजर आते हैं।

इस गाने को देखने के बाद अब सिंबा डायरेक्टर फैन्स कयास लगा रहे हैं कि रोहित शेट्टी फिल्म गोलमाल का अगला पार्ट लेकर आ रहे हैं। इस बार गाने में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और रणवीर सिंह जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे हैं। गाने में सारा अली खान रणवीर की एनर्जी के साथ अपनी एनर्जी मैच करती नजर आ रही हैं।

इस गाने के जरिए सारा अली खान पहली बार एक पैपी सॉन्ग में डांस करती नजर आई हैं। सारा अली खान की यह दूसरी फिल्म है ‘सिंबा’। यहां देखें गाना:-


