पिछले काफी दिनों से हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी की आने फिल्म ‘दोस्ती के साइट इफेक्ट्स’ को लेकर चर्चा हो रही थी। अब इस फिल्म का टीजर यू-ट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। यू-ट्यूब पर आते ही इस ट्रेलर को 29 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म के टीजर को देखने से ऐसा लगता है कि फिल्म में सपना चौधरी के बचपन की कहानियों के कुछ हिस्सों को भी दिखाया गया है। सपना चौधरी के प्रशंसकों को फिल्म में सपना चौधरी का जबरदस्त अंदाज देखने को मिलेगा। टीजर में सपना चौधरी पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं। सपना चौधरी हाथ में बंदूक लेकर गुंडों के छक्के छुड़ाती हुई नजर आ रही हैं।

इस फिल्म में सपना चौधऱी के साथ अभिनेता विक्रांत आनंद, टीवी एक्टर जुबैर खान और टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम एट्रेस अंजू जाधव भी नजर आएंगी। फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ के निर्देशक हादी अली हैं जबकि इसके निर्मात जोयाल डेनियल हैं। इस फिल्म के साथ ही सपना चौधरी की फिल्मी करियर का आगाज होगा।

[bc_video video_id=”5850779088001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। यह सभी अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं लेकिन जिंदगी इन्हें कहीं और लेकर जाती है। सपना चौधरी ने अब तक कई म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग किया है लेकिन यह पहला मौका है जब वो किसी फिल्म में एक्टिंग करती नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज डेट क्या है? अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन सपना चौधरी के प्रशंसकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

देखें वीडियो:

https://youtu.be/ekGddowLQDA