हनुमान चालीसा और अजान पर विवाद के बाद अब अलीगढ़ से एक कॉलेज में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। कॉलेज परिसर में नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि हम इस तरह की गतिविधियों को कभी भी करने की अनुमति नहीं देंगे। फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज में नमाज अदा करते शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ। इस पर कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल कुमार गुप्ता ने कहा है कि ‘कमेटी गठित कर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हम कॉलेज में इस तरह की गतिविधियों की अनुमति नहीं देंगे।’ इस पर फिल्ममेकर ने विनोद कापड़ी ने लिखा कि “ऐसे गतिविधि मतलब?”
विनोद कापड़ी के इस ट्वीट पर लोगों ने हनुमान चालीसा पर किया गया उनका पुराना ट्वीट शेयर करने लगे। जिसमें उन्होंने लिखा था कि अब क़ुतुबु मीनार के सामने हनुमान चालीसा? दुनिया कहां से कहां पहुंच गई है और इस देश में रोज-रोज ये सब क्या हो रहा है?’ सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अभिनीत सिंह ने लिखा कि ‘उनको ये करने का अधिकार है और हमारे अधिकार पर सवाल?’
अली नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सरस्वती पूजा हो सकती है, नमाज अगर अदा कर ली तो जुर्म हो गया? हद है।’ पटेल साहब नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कुछ दिन पहले कुतुबमीनार में हनुमान चालीसा का विरोध करने वाले लोग अब बिलबिलाने लगे हैं।’ अविनाश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ज्यादा तकलीफ हो रही है तो अपनी संपत्ति वक्फ को दान कर सकते हैं।’
मृत्युंजय सिंह ने लिखा, ‘हां ऐसी गतिविधियां, वह इसे घर के अंदर भी कर सकता है। इसे सार्वजनिक रूप से करने की आवश्यकता क्यों है?’ बाला नाम के यूजर ने लिखा कि ‘प्रार्थना करना स्वीकार्य नहीं है? प्रार्थना करना कब अपराध बन गया? मुसलमानों की हर सामान्य दिन-प्रतिदिन की गतिविधि को बदनाम करना एक आदर्श बन गया है।’ मोहम्मद अली ने लिखा कि ‘एक मुस्लिम अध्यापक अपने फ्री टाईम में अगर नमाज पढ़ रहा हैं तो उससे कट्टरपंथियों को दिक्कत क्यों हैं? आप लोग स्कूल कॉलेज में ज्योति जलाकर या शारदे मां की प्रार्थना करके किसी भी कार्यक्रम का शिलान्यास करते हैं हमें तो उससे कोई दिक्कत नहीं होती।’
बता दें कि पिछले दिनों शैक्षणिक संस्थानों में बुर्का और हिजाब बैन किए जाने का मामला खूब सुर्खियों में रहा। इस पर खूब विवाद भी हुआ। अब जब अलीगढ़ के एक कॉलेज के एक अध्यापक द्वारा परिसर में ही नमाज अदा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और उस पर रोक लगाने की बात हुई तो नया विवाद खड़ा होता दिखाई दे रहा है।