‘कोई मिल गया’ स्टार ऋतिक रोशन की फिल्म Krrish और सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आई थी। जब-जब ऋतिक की कृष, कृष 2 और कृष 3 आई फैन्स ने ऋतिक की इस फिल्म को हाथों-हाथ लिया। अब Krrish को 5 साल हो चुके हैं। ऐसे में ऋतिक रोशन ने एक वीडियो और कुछ तस्वीरों के साथ इस फिल्म को याद किया है। ऋतिक ने सोशल मीडिया पर Krrish मेकिंग को याद करते हुए एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है। साथ ही ऋतिक अपने फैन्स को ये भी बताते हैं कि वह Krrish 4 भी ला रहे हैं।
जी हां, अपने पोस्ट में ऋतिक ने इस बात का ऐलान भी किया है कि वह अब Krrish 2 और Krrish 3 के बाद Krrish 4 भी लेकर आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें वही डर एक बार फिर से सता रहा है जो इससे पहले की सीरीज बनाते हुए उन्हें महसूस हुआ था। ऋतिक लिखते हैं, ‘क्या आपको तब अजीब लगता है, जब आप फील करते हैं कि आपको जहां होना चाहिए और जहां आप हैं उसके बीच कितनी दूरी है? Krrish मेरे लिए ऐसे ही है जो मेरे स्ट्रगल, आकांक्षी और प्रयासों के बीच मेरे साथ यात्रा करती रही।
जब मेरे पिता को Krrish का आइडिया आया, ऐसे में पहले तो मुझे संदेह था। क्या हम इसे कर पाएंगे, मैं डरा हुआ था। लेकिन इस डर को साथ लेकर हम आगे बढ़े। हमने फिल्म के बजट, टेकनोलॉजी, रिसोर्स और स्पेशलाइजेशन पर काम किया। ऐसे में हमने एक नई ऊंचाई को छुआ। अब ‘Krrish-4’… मुझे वही फीलिंग आ रही है, वही डर लग रहा है। वह सभी साल मुझे दोबारा याद आ रहे हैं। #तोक्याजादूआरहाहै #रोहितकीयाद #5सालKrrishके #थ्रोबैक’। वीडियो में देखिए कैसे फिल्म Krrish 3 की शूटिंग हुई थी:-



