यो यो हनी सिंह के फैन्स का आखिरकार इंतजार खत्म हुआ क्योंकि लंबे समय के गैप के बाद अब वह वापस लौट चुकें हैं। उन्होंने अपने एक गाने को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। यह गाना यूट्यूब पर बहुत तेजी से ट्रेंड कर रहा है और दर्शक भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इस गाने का नाम ‘मखना’ है और गाने से हनी सिंह ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। इस गाने को नेहा कक्कड़ और सिंहस्ता ने भी गाया है। गाना रिलीज होने के चार दिन के अंदर ही इस गाने के 4 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज आ चुकें हैं।

बता दें कि हनी सिंह ने टी-सीरीज की मदद से इस गाने को रिलीज किया है और उन्होंने भूषण कुमार जी को शुक्रियाअदा भी किया है। इस गाने को एक कार्निवाल लुक में बनाया गया है और इस वीडियो मे हनी सिंह का लुक काफी अलग भी दिख रहा है। एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने यह भी बताया कि इस गाने को बनाने से लगभग 10 महीने पहले से मैंने बाल बढ़ाने शुरू कर दिए थे ताकि खुद को एक लुक दे सकूं। मखना गाने में हनी सिंह बेहतरीन डांस करते हुए दिख रहे हैं और बेहद एनर्जेटिक भी है। बता दें कि मखवना एक ऐसा गाना है जिसे सुनकर आप अपनी सारी परेशानी पल भर के लिए भूल जाएंगें और डांस फ्लोर पर आने के लिए मजबूर हो जाएंगें।

बता दें कि इस गाने का लिरिक्स हनी सिंह, सिंहस्टा और होमी दिलीवाला ने लिखा है और इस गाने की शूटिंग क्यूबा में हुई है। आपको बता दें कि बीमारी की वजह से हनी सिंह मीडिया में कुछ दिनों से नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन अब उन्होंने वापसी कर चुकी है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, हनी सिंह ने अपने ब्रेक के दौरान लगभग दर्जनों गाने गाएं हैं और उनमें से कुछ इस साल रिलीज भी हो चुकें हैं। हनी सिंह का पिछला सिंगल 2014 में आया था। इस गाने का नाम ‘देसी कलाकार’ था और इस गाने में सोनाक्षी थीं।