दीपिका पादुकोण आजकल अमेरिका में हैं। वे वहां हॉलीवुड फिल्‍म xXx द रिटर्न ऑफ जेंडर केज की शूटिंग कर रही हैं। उनकी हॉलीवुड कलाकारों से अच्‍छी दोस्‍ती भी हो गई है। इन्‍हीं में से एक हैं रूबी रोज। रूबी ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बॉ‍लीवुड सिंगर हनी सिंह के गाने ‘लव डोज’ पर एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ डांस करती नजर आती हैं। वहीं, रूबी रोज ने सोमवार को टि्वटर पर लिखा कि वे दीपिका की वजह से अब बॉलीवुड फिल्‍मों में काम करना चाहती हैं।

वीडियो देखने के लिए नीचे क्‍ल‍िक करें

दीपिका और रूबी xXx की शूटिंग से जुड़ी तस्‍वीरें लगातार शेयर करती रही हैं।

Never safe…

A photo posted by Ruby Rose (@rubyrose) on