‘लवरात्रि’ स्टार आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अप-कमिंग फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटे नजर आ रहे हैं। हाल ही में आयुष अपनी फिल्म ‘लवरात्रि’ के प्रमोशन के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए। खास बात ये थी कि इस दौरान उनकी पत्नी और सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा भी उनके साथ नजर आईं। अर्पिता ने इस दौरान सी-ग्रीन कलर का सूट पहना हुआ था और हाथ में ग्रीन कलर का बैग लिया हुआ था। ऐसे में पति आयुष ने मीडिया को फोटोपोज देते हुए अर्पिता के गालों को छुआ। इस पर अर्पिता का पति आयुष की तरफ रिएक्शन अचानक बदल गया।
दरअसल, आयुष ने जब पत्नी अर्पिता के गालों को अपने हाथों से छुआ तो अर्पिता अचानक से खीझ गईं। इस दौरान उन्होंने आयुष का हाथ भी झटक दिया और हल्की मुस्कान के साथ थोड़ा दूर हो गईं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसके अलावा एक और वीडियो है जिसमें आयुष अपनी ‘लवरात्रि’ कोस्टार वरीना हुसैन को उसी तरह से गालों पर हाथ लगाते नजर आ रहे हैं जैसे उन्होंने अर्पिता के गालों पर किया था। लेकिन इस दौरान वरीना आयुष के ऐसा करने पर आंखें घुमाती हैं और हंसना शुरू कर देती हैं।
बता दें, अर्पिता के भाई सलमान खान आयुष की इस फिल्म को काफी सपोर्ट कर रहे हैं। फिल्म के कई गाने सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए हैं। वहीं सलमान खान इस फिल्म के बारे में अपने फैन्स को ज्यादा से ज्यादा बताते नजर भी आ रहे हैं।
