Thugs Of Hindostan: अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। कुछ वक्त पहले ही फिल्म का ट्रेलर सामने सामने आया था। फैन्स से फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म के लिए आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने गजब के फाइटिंग सीन्स भी किए हैं। इन फाइटिंग सीन्स के लिए दोनों सुपरस्टार्स ने कड़ी मेहनत की।

यशराज फिल्म की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के ट्रेलर में जिस तरह से फाइटिंग सीन्स दिखाए गए हैं उसे लेकर कहा जा रहा है कि दर्शकों के लिए ये फिल्म अब तक का ये बेस्ट सिनेमैटिक एक्सपीरियंस होने वाला है। फिल्म के लिए फाइटिंग सीन को असल दर्शाने के लिए आमिर-अमिताभ बच्चन को स्पेशल फाइटिंग और एक्शन ट्रेनिंग दी गई। अमिताभ बच्चन कहते हैं- ‘जब हम पहले इस सीक्वेंस के लिए तो कुछ देर बात आदी और विक्टर ने कहा कि हमें इस तरह के सीन्स के लिए ट्रेनिंग लेनी चाहिए। ऐसे में हमनें कई सारे मूव्स जिम में सीखे।’

अमिताभ ने बताया, ‘फिल्म में बहुत सारे सीन हैं जहां बिल्डिंग से जंप होती है या फिर किसी ऊंचाई से कूदना होता है। फिल्म के लिए यह सब लाइव किया गया था। मुझे लगता है जब आप एक प्रोजेक्ट के लिए हां करते हैं कमिट्मेंट देते हैं तो ऐसे में बाकी चीजों को अलग कर उसमें जुट जाना चाहिए। साथ ही वही करना चाहिए या कर दिखानी चाहिए जो चीज आपसे करने को कही जा रही है।’

Thugs Of Hindostan, aamir khan Thugs Of Hindostan, Thugs Of HindostanVashmalle Song, Thugs Of Hindostan First song, Thugs Of Hindostan Amitabh Bachchan, Aamir Khan Amitabh bachchan, katrina kaif, Fatima sana sekh
Thugs Of Hindostan का पहला गाना Vashmalle

आमिर खान कहते हैं- ‘ठग्स’ से पहले मैंने ‘दंगल’ की थी। फातिमा और मैं हमने साल डेढ साल भर ट्रेनिंग की थी उस फिल्म के लिए। इसके लिए भी हमनें कड़ी मेहनत की थी। फिल्म के लिए वह रियल लगे, जिसमें नकलीपन न छलके हमने उस हद तक खुद को ट्रेंड किया। ताकि फिल्म के फ्रेम में सब अच्छा और सच्चा लगे। इसके लिए काफी मेहनत लगी और पसीना बहा।’ बता दें, इस फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के अलावा ‘दंगल’ गर्ल फातिमा सना शेख और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी हैं।

[bc_video video_id=”5850302576001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

https://www.jansatta.com/entertainment/