फिल्म फाइंडिग फैनी के प्रोड्यूसर होमी अदजनिया ने अपने इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण के साथ एक फनी वीडियो अपलोड किया है, जिसमें दोनों की मस्ती बखूबी देखी जा रही है।
तो दूसरी ओर होमी द्वारा अपलोड की फोटो में दीपिका बेहद अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। बता दें कि ये फोटो होमी के साथ दीपिका के गाला टाइम की, जो फिल्म के सेट बुाडपेस्ट में ली गई है। जिसमें दीपिका फैट चीक्स को दिखा रहीं तो वहीं होमी उन्हें अपनी बाहों में समेटे नजर आ रहे हैं। इस फोटो में दोनों काफी फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं।
Also Read: Celeb B’day: 45 साल के हुए मैडी उर्फ माधवन, जानिए साउथ फिल्मों के Superstar की कैसे हुई B’town में एंट्री
होमी द्वारा प्रोड्यूस की गई फाइंडिग फैनी में भी दीपिका नजर आईं थी, जिसमें नसरुद्दीन शाह अहम भूमिका में थे। शूटिंग के दौरान वे उनके साथ काफी फनी अंदाज में दिखे। आपको बतां दें ये नजारा फिल्म की शूटिंग सेट का है। जहां दोनों ने एक दूसरे के साथ खूब फन किया।
Also Read: दूसरी बार मां बनी जेनेलिया, बड़े बेटे रियान की क्यूट Photos शेयर कर रितेश ने बयां की खुशखबरी
30 साल की दीपिका फिल्म राबता में सेक्सी आइटम सॉन्ग करेंगी। फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म राबता के निर्देशक दिनेश विजान, दीपिका को अपना लकी मैसकॉट मानते हैं। इसीलिए वे चाहते हैं कि फिल्म में दीपिका का एक आइटम नंबर हो।
गौरतलब है कि इससे पहले दिनेश दीपिका के साथ लव आज कल कॉकटेल और फाइनडिंग फैनी जैसी फिल्म बना चुके हैं। दीपिका का यह आइटम नंबर अभी से सुर्खियों में है। राबता अगले साल फरवरी यानी वैलेंटाइन वीक पर रिलीज होगी।