जम्मू कश्मीर में डीडीसी यानि जिला विकास परिषद के नतीजे आज आ रहे हैं। वोटों की गिनती से जो रुझान सामने आ रहे हैं उनमें बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करती हुई दिख रही है। हालांकि अभी गुपकर गठबंधन बीजेपी से आगे चल रही है। डीडीसी चुनाव नतीजों पर ही न्यूज़ 18 के डिबेट शो, ‘आर- पार’ में अमिश देवगन पीडीपी नेता से सवाल कर रहे थे और उनके सवाल करने का तरीका कुछ ऐसा था कि पीडीपी नेता कहने लगे कि वो सवाल पूछ रहे हैं या भाषणबाज़ी कर रहे हैं।
अमिश देवगन का सवाल था, ‘नज़मू शाकिब मेरा बहुत सीधा और डायरेक्ट सवाल है आपसे। क्या आपको लगता नहीं है कि बीजेपी की बढ़त से लोकतंत्र विजयी हुआ है और सात दल एक साथ मिलकर गुपकर गैंग बनाते हैं। और उसके बावजूद नेशनल कांफ्रेंस को बीजेपी के साथ मशक्कत करनी पड़ रही है। बीजेपी सबसे बड़ा दल बनकर उभर रही है। इसके मायने क्या है? गणतंत्र की हार? लोकतंत्र की जीत? भारत माता की जय!’
अमिश देवगन के इस सवाल पर पीडीपी नेता ने लगभग तंज कसते हुए कहा, ‘आप भाषणबाज़ी कर रहे हैं या सवाल पूछ रहे हैं?’ अमिश देवगन कहते हैं कि ये मेरा सवाल है, आप जवाब दीजिए। वहीं शो के पैनल में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी शामिल थे। उन्होंने डिबेट के दौरान कहा कि सही मायनों में जम्मू- कश्मीर 5 अगस्त 2019 को सेक्युलर बना।
वो बोले, ‘पूरा भारत तो सेक्युलर हो गया 1976 में पर एक राज्य ऐसा था, जिसने उस सेक्युलर वर्ल्ड को कभी एडॉप्ट नहीं किया और वो था जम्मू कश्मीर। कश्मीर 5 अगस्त 2019 को सेक्युलर बना है, इससे पहले वो सेक्युलर नहीं था। इसी बीच पैनल में शामिल कश्मीर के कांग्रेसी नेता सलमान निजामी ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम के दंगे कश्मीर ने नहीं हुए, आप किस सेक्युलरिज्म की बात करते हैं।
उनकी इस बात पर एंकर अमिश देवगन ने कहा, ‘क्या हिंदू मुसलमान के दंगे की आप बात करते हैं। सलमान निजामी आपका ऑडियो डाउन कर रह रहा हूं मैं। ये तरीका बिल्कुल सही नहीं हुआ है बीच में बोलने का।’