बेटी को किस करते हुए अपनी तस्वीर अपलोड करने के चक्कर में लोगों के गुस्से का शिकार हुईं विक्टोरिया बेकहम। दरअसर बीते रविवार विक्टोरिया की छोटी बेटी हार्पर का बर्थडे था। इस मौके पर विक्टोरिया ने अपनी एक तस्वीर अपलोड की थी। जैसा कि आप देख रहे हैं इस तस्वीर में विक्टोरिया अपनी बेटी को होठों पर किस करती नजर आ रही हैं। विक्टोरिया की ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हुई। कुछ लोगों ने इसे मां और बेटी का प्यार बताया तो कई लोग इस तस्वीर के खिलाफ बोलते दिखे।

Happy Birthday baby girl 🙏🏻💕 We all love you so much 💜💜💜 X @davidbeckham @brooklynbeckham kisses from mummy X

A photo posted by Victoria Beckham (@victoriabeckham) on


एक यूजर ने तो फोटो पर ये तक लिख दिया कि ये किसी लेस्बियन कपल की तरह दिख रही है। कई लोगों को विक्टोरिया और उनकी बेटी की ये तस्वीर बिल्कुल रास नहीं आई। वहीं कुछ लोगों को यह अच्छी भी लगी। एक यूजर ने कमेंट किया, अगर आप बच्चों को बढ़ने का मौका नहीं देंगे और पेरेंट्स को किस करने पर सवाल उठाएंगे तो उन्हें लगेगा यह केवल कपल्स ही करते हैं। बात केवल तारीफ और आलोचना पर ही खत्म नहीं हुई। कई न्यूज चैनल्स ने तो गेस्ट और सोशल मीडिया एटिकेट्स एक्सपर्ट्स को भी इस मसले चर्चा करने के लिए बुला लिया था।

इसके बाद से विक्टोरिया के कमेंट बॉक्स में मैसेजेस की बाढ़ सी आ गई है। सबी मांएं उनकी की इस तस्वीर पर उन्हें सपोर्टिव मैसेज भेज रही हैं। एक महिला ने लिखा, ये बहुत ही शर्मनाक है जब लोग मां और बच्चे की तस्वीर को सेक्सुअलाइज करने लगते हैं। ये एख खूसूरत तस्वीर है और इसमें कुछ गलत नहीं है। इसके बाद दूसरी महिलाओं ने भी अपने बच्चों को किस करते हुए तस्वीरें शेयर करनी शुरू कर दीं।