बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल के लिए आज का दिन काफी अहम रहा, गुरुवार शाम तक सवाई माधोपुर के होटल के बाहर खड़े मीडिया कर्मी और फैंस फोटो क्लिक करने का इंतजार करते रहे, वहीं कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरे साझा करके अपनी शादी का ऐलान कर दिया। इन तस्वीरों विक्की और कैटरीना, हिंदू रिति रिवाज से शादी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कैटरीना जहां लाल रंगे के लहंगे में हैं तो वहीं विक्की ने आईवरी रंग की शेरवानी पहनी हुई है

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि हमारे दिल में सिर्फ प्यार और आभार हर चीज के लिए जो हमें इस पल तक साथ लाया। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है, चूंकि हम एक नई पारी एक साथ शुरू करने जा रहे हैं। एक्टर विक्की कौशल ने भी इन चार तस्वीरों के साथ सेम कैप्शन लिखा।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, शादी की रस्में होटल में शाम करीब साढ़े पांच बजे जयपुर स्थित सवाई माधोपुर के होटल ‘सिक्स सेंसेज़ फोर्ट बरवाड़ा’में संपन्न हुई, यह होटल जयपुर से 120 किलोमीटर दूर है। बताते चलें कि कैफ (38) और कौशल (33) ने करीब दो साल तक डेटिंग की है।

शादी में फिल्मकार कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर, ‘धूम 3’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य, ‘बंटी और बबली 2’ की अभिनेत्री शरवई वाघ के अलावा नेहा धूपिया और अंगद बेदी समेत अन्य शिरकत कर रहे हैं।

बता दें कि शादी के दिन कानून व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी सवाई माधोपुर के कलेक्टर को दी गई थी। शादी के दिन भीड़ को प्रबंधित करने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कलेक्टर को चिट्ठी जारी हुई थी, जो कि सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई थी। बता दें कि इससे पहले दोनों के रोके की खबर भी सामने आई थी, हालांकि दोनों की तरफ से इस बात से इंकार कर दिया गया था।