विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का प्रमोशन कर रहे हैं। एक्टर, अपनी को-एक्टर सारा अली खान के साथ, अलग अलग शहरों में फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। एक्टर से उनकी फिल्मों के अलावा उनकी एक्ट्रेस वाइफ कैटरीना कैफ को लेकर भी सवाल किया जाता है। हाल ही में एक बातचीत में, विक्की ने 2019 में अवार्ड शो को याद किया जहां विक्की ने कैटरीना को स्टेज पर प्रपोज किया था।
कैटरीना और विक्की ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में एक भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग में शादी के बंधन में बंधे। लेकिन शादी से पहले दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में सार्वजनिक तौर पर बात नहीं की थी। अवार्ड नाइट पर जब विक्की ने उन्हें मजाक में प्रपोज किया था वो उनकी पहली मुलाकात थी दोनों ने तब सोचा भी नहीं था कि आगे जाकर दोनों की शादी होगी।
विक्की कौशल ने बताया कि स्क्रिप्ट में था कि वह जो भी एक्ट्रेस स्टेज पर आएगी, विक्की उसे प्रपोज करेंगे और मंच पर कोई और नहीं बल्कि कैटरीना कैफ आईं।
“वो, असल में किसी को पता नहीं है। बाद में क्लिप जो फेमस हुई वो बस मेरे और कटरीना की थी और तभी हम पहली बार मिले थे, लेकिन यूएस फिल्म अवॉर्ड में जोक ये था कि जो भी हीरोइन आ रही थी स्टेज पर तो हमें यही लाइन बोलना था। तो वो लाइन मैंने हर हीरोइन को उस रात स्टेज पर बोला था।
इवेंट में, जब कैटरीना अपना अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर आईं, तो विक्की ने कहा, “आप किसी अच्छे से विक्की कौशल को ढूंढ कर शादी क्यों नहीं कर लेते?” विक्की ने आगे कहा, “शादी का सीजन चल रहा है तो मुझे लगा आपका भी मन कर रहा होगा तो पूछ लेता हूं।” इस पर कैटरीना ने जवाब देते हुए उनसे पूछा, “क्या ?” जब विक्की ने “मुझसे शादी करोगी ..” गाना गाया।
इस क्लिप में दर्शकों के बीच अभिनेता सलमान खान भी हैं, जो कभी कटरीना को डेट कर रहे थे और इस प्रपोजल के बाद अपनी बहन अर्पिता के कंधे गिर जाने का नाटक करते हैं। विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर ज़रा हटके ज़रा बचके 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
