हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज को लेकर पिछल कई दिनों से खबरें थीं कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के निधन की खबर भी फैली थी। लेकिन सभी खबरों पर विराम लगाते हुए एक्ट्रेस मुमताज की बेटी तान्या माध्वानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में तान्या अपनी मां के अच्छे स्वास्थ के बारे में बात करती दिख रही हैं। मुमताज की बेटी बताती हैं कि इस वक्त मुमताज उनके साथ इटली में हैं।

अपने वीडियो में मुमताज की बेटी तान्या कहती हैं, ‘इन दिनों अफवाह फैली हुई है कि मेरी मां ठीक नहीं हैं, उनका स्वास्थ सही नहीं है। मैं उनके फैन्स को बताना चाहती हूं वह पूरी तरह से अच्छी हैं और फिट हैं। इस वक्त वह मेरे साथ रोम में हैं। प्लीज उन हर चीजों पर विश्वास मत करिए जो ऑनलाइन या अखबारों में लिखा हुआ मिले। यह मात्र अफवाह है।’ तान्या आगे बताती हैं कि वह अपनी मम्मी के साथ शॉपिंग करने जा रही हैं, उन्हें गार्डन के लिए कुछ प्लांट्स खरीदने हैं। तान्या वीडियो में कहती हैं, ‘हम आज शॉपिंग के लिए कुछ प्लांट्स खरीदने जा रहे हैं, जो मेरे गार्डन के लिए हैं। इसके बाद हम कुछ तस्वीरें भी आपसे शेयर करेंगे।’

तान्या ने अपनी मां मुमताज के साथ एक नई तस्वीर सोश मीडिया पर शेयर की। इसको कैप्शन देते हुए तान्या ने लिखा- ‘रोम में एंज्वॉय कर रही हूं। हैप्पी और हैल्दी’। मुमताज के अच्छे स्वास्थ को लेकर तान्या द्वारा दिया गया ये मेसेज मुमताज के फैन्स तक जा पहुंचा है। इसके चलते फैन्स मुमताज की लंबी उम्र की कामना करते हुए उन्हें कमेंट पर लाखों दुवाएं देते नजर आए।

https://www.jansatta.com/entertainment/