Actor-director Vijaya Nirmala passes away: एक्टर और फिल्ममेकर रह चुकीं विजया निर्मला का गुरुवार को निधन हो गया है। 75 साल की उम्र में विजया ने दुनिया को अलविदा कहा। हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल अस्पताल में मेडिकल केयर के बीच ही उन्होंने अंतिम सांस ली। विजया निर्मला के बेटे नरेश ने इस खबर को ट्विटर पेज के जरिए गुरुवार सुबह शेयर किया।

उन्होंने लिखा- ‘मुझे बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मेरी मां, सीनियर आर्टिस्ट और प्रोड्यूसर डायरेक्टर डॉ. जी विजया निर्मला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उन्होंने कुछ घंटे पहले ही अंतिम सांस ली है। 27.06 2019 को हैदराबाद के Continental Hospitals में उनका निधन हो गया है। वह 75 साल की थीं।’ साथ ही एक्टर ने बाताया कि अब विजया निर्मला का पार्थिव शरीर उनके घर Nanakramguda  ले जाया जाएगा। सुबह 11 बजे वह सभी वहां पहुंचेंगे। उन्हें स्मरण करने वालों के लिए। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार होगा।

बता दें, विजया निर्मला साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती रह चुकी हैं। सिर्फ 7 साल की उम्र में ही उन्होंने स्क्रीन पर डेब्यू किया था। साल 1950 में आई तमिल फिल्म Mathsya Rekha में उन्होंने काम किया था। इसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर को जारी रखा।

फिर साल 1965 में उन्होंने तमिल फिल्म Enga Veetu Penn में भी काम किया। साल 1996 में विजया की फिल्म Chitthi आई। इसके बाद साल 1967 में Neelagiri Express और साल 1970 में En Annan फिल्म में उन्होंने काम किया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम कर इंडस्ट्री में अपना पैर जमाया।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)