अपनी आगामी फिल्म वीरे दी वेडिंग में अपने लुक के लिए अभिनेत्री सोनम कपूर फिलहाल लॉस एंजिलिस में फोट शूट करा रही हैं। सूत्रों ने बताया,फिल्म वीरे दी वेडिंग में सोनम का लुक कैसा होगा, इसी की खातिर खास फोटोशूट कराने के मकसद से वह लॉस एंजिलिस में हैं। यह बेहद गोपनीय यात्रा है और फिल्म में उनके लुक पर काम करने के लिए समूची अंतरराष्ट्रीय टीम उनके साथ गई है।
खूबसूरत से चर्चा में आए निर्देशक शशांक घोष के निर्देशन में बन रही वीरे दी वेडिंग में सोनम, करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और नवोदित कलाकार शिखा तलसानिया अभिनय करती दिखेंगी। आधुनिक भारतीय महिलाओं की भावनाओं को दर्शाती इस फिल्म का निर्माण सोनम की बहन रिया करेंगी।