बॉलीवुड स्टार करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान स्टारकिड की लिस्ट में नंबर वन पोजिशन पर हैं। लोग न सिर्फ उन्हें देखना पसंद करते हैं बल्कि तैमूर से जुड़ी हर खबर जानने के लिए एक्साइटेड भी रहते हैं। पिछले दिनों करीना अपनी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग के लिए दिल्ली गई थीं। वहीं साथ में वह अपने बेटे तैमूर को भी ले गई थीं। इस दौरान तैमूर और मॉम करीना की कुछ एयरपोर्ट पिक्चर्स भी सामने आईं जो सोशल मीडिया में पिछले दिनों खूब छाई रहीं।
वहीं दूसरी तरफ यह अंदाजा लगाया जाने लगा कि तैमूर अपनी मम्मी की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में भी नजर आ सकते हैं। इस खबर का खंडन करते हुए करीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में करीना बेटे तैमूर का जिक्र कर रही हैं। वहीं यह भी बता रही हैं कि तैमूर फिल्म में कहीं नहीं होंगे, क्योंकि फिल्म में उनकी मम्मी हैं। करीना वीडियो में कहती हैं, ‘नहीं लेकिन उसकी मां इस फिल्म में है, मुझे लगता है कि ये बहुत है। हम दोनों एक फिल्म में नहीं आ सकते। वह लोग हम दोनों को अफॉर्ड नहीं कर सकते।’
इसके साथ ही करीना ये भी कहती हैं कि शूट के दौरान हमने खूब मस्ती की। शूटिंग में हमें काफी मजा आया। वहीं करीना वीडियो में अपने लुक को लेकर बात करते हुए भी नजर आती हैं। करीना कहती हैं, ‘आप सभी के साथ मैं अपने फिल्म वाले लुक को शेयर करना चाहती थी, लेकिन फिल्म की प्रोड्यूजर मुझे ये करने नहीं दे रहीं।