पाकिस्तान के सबसे बड़े मीडिया समूह जियो टीवी के मालिक, अभिनेत्री वीना मलिक और उनके पति बशीर को टीवी पर ईशनिंदा वाले प्रोग्राम को प्रसारित करने के आरोप में अदालत ने 26 साल की सजा सुनाई है।

जियो टीवी और जंग समूह के मालिक मीर शकील-उर-रहमान पर मई के महीने में ईशनिंदा वाले प्रोग्राम के प्रसारण को अनुमति देने का आरोप है जिसमें वीना मलिक और बशीर की नकली शादी के दौरान मनकबत (धार्मिक गीत) बजाया गया था।

Veena Malik and her husband was sentenced to 26 years in prison
अभिनेत्री वीना मलिक और उनके पति बशीर को टीवी पर ईशनिंदा वाले प्रोग्राम को प्रसारित करने के आरोप में अदालत ने 26 साल की सजा सुनाई है। (स्रोत: ट्विटर)

 

आतंकवाद निरोधी अदालत के न्यायाधीश शाहबाज खान ने वीना मलिक और बशीर के साथ टीवी होस्ट शाइस्ता वाहिदी को भी 26 साल की सजा सुनाई। इसके अलावा कोर्ट ने दोषियों पर 13 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाते हुए कहा कि अगर वे जुर्माना देने में नाकाम होते हैं तो उनकी संपत्ति बेच कर जुर्माना वसूला जाए।

Veena Malik with her baby boy
अभिनेत्री वीना मलिक अपने बच्चे के साथ (स्रोत: ट्विटर)

 

कोर्ट ने पुलिस से सभी दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा है। जिन चार लोगों को सजा सुनाई गई है वह इस समय विदेश में हैं। शकील-उर-रहमान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहते हैं जबकि अन्य तीन आतंकी संगठनों की तरफ से धमकियां मिलने के कारण देश से बाहर हैं।

प्रोग्राम के प्रसारण के बाद वाहिदी और जियो समूह ने माफी मांगी थी लेकिन देश के कट्टरपंथियों ने इसे मानने से इनकार कर दिया था। एक पाकिस्तानी अधिकारी के मुताबिक दोषी इस फैसले के खिलाफ गिलगित-बलतिस्तान की क्षेत्रीय हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं।