फिल्मकार वशु भगनानी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि कॉमेडी ब्लॉकबस्टर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के रिमेक के कम से कम एक दृश्य में मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और गोविंदा नजर आएं इसके लिए वह दोनों को मनाने की कोशिश करेंगे। 1998 में आई फिल्म के निर्देशक डेविड धवन थे। इसमें 73 वर्षीय बच्चन और गोविंदा दोहरी भूमिका में थे। भगनानी ने कहा, ‘फिलहाल हम ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘हीरो नंबर 1’ के रिमेक पर काम कर रहे हैं। रिमेक सीक्वल से अच्छी होगी। मैं वास्तव में कोशिश करूंगा कि अमिताभ बच्चन और गोविंदा कम से फिल्म (बड़े मियां…) के एक दृश्य में नजर आएं। यह उनकी संक्षिप्त भूमिका होगी। उनको लेना बहुत बढ़िया होगा। यह एक आइकॉनिक फिल्म है।’

उनसे पूछा गया कि क्या रिमेक की कतार में लगी अन्य फिल्मों -‘कूली नंबर 1’ और ‘बीवी नंबर 1’ – में भी वही कास्ट होगी तो निर्माता ने कहा,‘शायद। आज कुछ अच्छे अभिनेता हैं जो वही भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन यह सब पटकथा पर निर्भर करता है। जब यह पूरी हो जाएगी तब हम इन चीजों को देखेंगे।’