Varun- Natasha Wedding: वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की रस्में शुरू हो चुकीं हैं। दोनों जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं। दोनों की शादी अलीबाग के द मेंशन हाउस रिजॉर्ट में हो रही है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की शादी के लिए 4 बजे से रस्में शुरू हुई हैं। उनकी शादी में करण जौहर और मनीष मल्होत्रा जैसे सेलेब्स पहुंच चुके हैं।
वरुण धवन और नताशा की पूरी फैमिली शुक्रवार को ही मेंशन हाउस पहुंच चुकी है। वरुण कल मेंशन हाउस पहुंचे जहां उन्होंने अपनी संगीत सेरेमनी अटेंड की। महामारी को देखते हुए शादी में केवल 40-50 मेहमानों को ही बुलाया गया है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी की रस्में पूरी होने के बाद वरुण धवन मेंशन हाउस से बाहर निकलकर मीडिया और फोटोग्राफर्स को पोज देंगे।
उनकी शादी बहुत ही प्राइवेट तरीके से हो रही है जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। संगीत सेरेमनी से वरुण धवन की एक फोटो वायरल है, जिसमें वो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ हैं।
View this post on Instagram
वरुण के वेडिंग वेन्यू की बात करें तो, ‘द मेंशन हाउस’ राजसी लुक से सजा एक खूबसूरत विला है। इसमें चारों तरफ हरियाली है और एक स्विमिंग पूल भी है। सभी सुख सुविधाओं से लैस इस विला में मेहमानों के खास स्वागत की व्यवस्था है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस विला के एक दिन का किराया 4 लाख रुपए है।
View this post on Instagram
वरुण धवन और नताशा दलाल के हनीमून के लेकर भी ये ख़बरें हैं कि वो शादी के बाद तुर्की जा सकते हैं। पेशे से फ़ैशन डिजाइनर नताशा और एक्टर वरुण धवन एक- दूसरे को बचपन से ही जानते हैं। वरुण धवन को 11 वीं क्लास में नताशा से प्यार होने लगा था। उन्होंने करीना कपूर के चैट शो पर बताया था कि नताशा ने तीन- चार बार उन्हें ना कहा था लेकिन आखिरकार वो मान गईं।