बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी रिलेशनशिप की खबरों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। अफवाह है कि वरुण नताशा दलाल को पिछले कुछ समय से डेट कर रहे हैं। हालांकि वरुण और नताशा दोनों ने ही रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन अब वरुण धवन ने नताशा दलाल के साथ अपनी रिलेशनशिप सार्वजनिक कर दी है, ऐसा लगता है। वरुण धवन, नताशा दलाल के साथ सोनम कपूर की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे। इसके अलावा वरुण धवन ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर शेयर कर नताशा को जन्मदिन की बधाई देना नहीं भूले।

वरुण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, जन्मदिन मुबारक हो। इसके साथ ही उन्होंने नताशा को टैग भी किया। वरुण के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वरुण, नताशा के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। नताशा के साथ फोटो लेते हुए वरुण काफी खुश नजर आ रहे हैं। फिल्मफेयर ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि वरुण धवन, नताशा दलाल के साथ इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं। फिल्मों की शूटिंग खत्म कर वरुण धवन शादी की तारीख को फाइनल करेंगे। साल 2018 में शादी की खबरों को लेकर वरुण ने एक इंटरव्यू में कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो शादी को लेकर मैं उत्साहित हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि मेरे माता-पिता किस तरह की प्रतिक्रिया देंगे? पंजाबी होने के नाते वह परम्पराओं के अनुसार करना चाहते हैं। लेकिन फिलहाल शादी करने जैसा मेरा कोई एजेंडा नहीं है,यह कुछ समय के बाद हो सकता है।”

वहीं एक अन्य इंटरव्यू में शादी के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा, ”मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो शादी के लिए बेताब होते हैं। मैं स्थिति और सही समय पर भी थोड़ा विश्वास करता हूं। मुझे नहीं लगता कि इसकी कोई तारीख और उम्र होती है, यह भावनाओं पर निर्भर करती है। जब हमें एहसास होगा कि यह सही समय है तो हो जाएगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई भी सच मे ऐसी बात है। इससमय फिलहाल मैं काम पर फोकस कर रहा हूं।”