बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों शूजीत सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से फिल्म जगत में डेब्यू करने वाले एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म ‘अक्टूबर’ की शूटिंग से जुड़े किस्से शेयर किए हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान वरुण धवन रोने लगे थे, इस बात का खुलासा खुद वरुण ने ही किया है।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में वरुण ने बताया, ”मैंने कभी महसूस ही नहीं किया मैं फिल्म में डैनी का किरदार निभा रहा हूं, मुझे लगता था कि मैं ही दान हूं। कुछ समय के बाद मैंने यह सोचना बंद कर दिया था कि मैं शूटिंग कर रहा हूं, क्योंकि जब आप यह सोचते हैं कि यह फिल्म है और आप शूटिंग कर रहे हैं तो एक ब्लॉक आता है, लेकिन जब आप एक्टिंग को महसूस करना बंद कर देते हैं और सोचते हैं कि यह आपकी रियल लाइफ है तो अभिनय और शानदार होता है।”
वरुण ने बताया कि शूटिंग के दौरान एक बार वह शर्मिंदगी से रोने लगे थे, तब फिल्म के डायरेक्टर शूजीत सरकार ने उन्हें सांत्वना दी थी। वरुण ने कहा, ”यह भी शूटिंग का एक हिस्सा था, जब मैं सेट पर रोने लगा था। कम से कम पांच से छह मिनट के लिए था। यह काफी अजीब था। तब शूजीत आए और मेरी पीठ थपथपाई और कहा, मुझे शॉट दो। मैं खुद को स्थिर करने के लिए लगातार फोन की तरफ देख रहा था, तभी उन्होंने कहा कि फोन की तरह मत देखो। उन्होंने मुझे नेचर और प्लॉन्ट्स की ओर देखने की सलाह दी। उन्होंने मुझे हरे रामा हरे कृष्णा गाना सुनने के लिए कहा।” शूजीत सरकार के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘अक्टूबर’ दो होटल मैनेजमेंट ट्रेनीज के प्यार की कहानी है। फिल्म 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।