Varun- Natasha Wedding: वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। दोनों की डेस्टिनेशन वेडिंग अलीबाग के मेंशन हाउस में 24 जनवरी को होने वाली है। आज उनकी संगीत सेरेमनी है। वरुण धवन और नताशा का परिवार पहले ही वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुका है। वरुण और नताशा की शादी बेहद खास होने वाली है।
ये खासियत है अलीबाग के मेंशन हाउस की- मेंशन हाउस अपने खूबसूरती, लोकेशन और नारियल के पेड़ो से घिरे होने के कारण खासा चर्चा में रहता है। यह 25 बेडरूम वाला एक शानदार विला है। इसकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसमें एक बड़ा स्विमिंग पूल और गार्डन एरिया भी है।
इसमें सभी मेहमानों के स्वागत की भी खास व्यवस्था है। इसमें खाने की भी खास व्यवस्था की गई है। CN Traveller डॉट इन वेबसाइट के अनुसार, विला के एक रात की कीमत 4 लाख है, जिसमें खाने पीने की व्यवस्था भी है।
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी 3 दिनों तो चलेगी, इस हिसाब से वो इस विला में शादी के लिए 12 लाख रुपए देंगे। इस विला की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। कुछ तस्वीरों में इस विला के आस- पास की हरियाली साफ दिख रही है।
शादी में आ रहे हैं ये सेलेब्स- कोविड -19 के चलते शादी में मेहमानों की संख्या कम रहेगी। रिपोर्ट्स की माने तो केवल 50 मेहमान ही वरुण नताशा की शादी में आ रहे हैं। दोनों के फ्रेंड्स के अलावा करण जौहर, जिन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म से वरुण धवन को लॉन्च किया था, शादी में आ रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान और शाहरूख खान को भी बुलाया गया है लेकिन शाहरुख अपनी फिल्म, ‘पठान’ की शूट में व्यस्त हैं, तो उनके आने की संभावना कम है।
ख़बरें ये भी हैं कि रणवीर कपूर और आलिया भट्ट भी इस शादी में आ सकते हैं, हालांकि संभावना कम है। आलिया भट्ट अपनी फिल्म, ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, शशांक खैतान, रेमो डिसूजा, वासु भगनानी आदि के भी आने की संभावना है।
स्कूल से ही जानते हैं एक दूसरे को वरुण और नताशा- वरुण धवन और नताशा दलाल एक – दूसरे को क्लास 6 से ही जानते हैं। वरुण धवन ने करीना कपूर के चैट शो पर बताया था, ‘जब मैं क्लास 6 में था, तब नताशा से मिला था। हम दोनों 11 क्लास तक अच्छे दोस्त थे। मैं उसे देखता था, और मुझे लगा कि मुझे उससे प्यार हो गया। उसने मुझे 3 या 4 बार रिजेक्ट भी किया लेकिन मैंने हार नहीं मानी।’ आखिर नताशा को भी वरुण से प्यार हुआ और दोनों ने एक – दूसरे को डेट करना शुरू किया। वरुण की डेब्यू के पहले से दोनों रिलेशनशिप में हैं।