बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जुड़वा-2 को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के 2 पोस्टर्स रिलीज किए जा चुके हैं और कहा जा रहा है कि जल्द ही इसका ट्रेलर वीडियो भी रिलीज कर दिया जाएगा। लेकिन इस सब के बीच एक ऐसी खबर भी है जो कि फिल्ममेकर्स के लिए दिक्कत का सबब बन सकती है। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी चोरी की है और इसके किरदार को भी एक हॉलीवुड फिल्म से चुराया गया है। यह फिल्म है 1992 में आई जैकी चैन की ट्विन ड्रैगन्स। इस फिल्म में जैकी चैन ने डबल रोल किया था। पहला किरदार था एक कॉन्सर्ट में पियानो बजाने वाले लड़के का और दूसरा किरदार था एक स्ट्रीट फाइटर का।

हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन यदि कोई भी व्यक्ति फिल्म पर सवाल खड़े करता है तो इससे फिल्म का शूट और इसकी रिलीज दोनों ही खतरे में पड़ जाएंगी। हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। जैकलीन ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- इस बार दशहरा पर जुड़वा 2 के साथ दोगुना मजा आने वाला है। तापसी पन्नू ने अपने जुड़वा 2 को-स्टार के बारे में पिंकविला से हुई बातचीत में कहा था- जैसा लोग समझते हैं वो उसी तरह के विनम्र और फनी इंसान हैं। ऐसा नहीं है कि वो अलग तरह के शख्स हैं। वो लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए अपने रास्ते से इतर जाते हैं।

मालूम हो कि यह फिल्म सलमान खान, करिश्मा कपूर और रंभा की 1997 में आई फिल्म का सीक्वल है।