वरुण धवन इस समय तापसी पन्नू और जैक्लीन फर्नांडिस के साथ जुड़वा 2 की शूटिंग में बिजी है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की जिसमें वो डॉगी फिल्टर के साथ नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि यह कोई स्नैपचैट फिल्टर नहीं है बल्कि एक फोटोग्राफर ने उनकी इस फोटो को क्लिक किया है। जहां एक तरफऱ सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेस अपने फैशन और स्टाइल से चर्चाएं बटोर रही हैं वहीं वरुण ने एकरदम अलग दिशा अपनाई है। अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए वरुण ने लिखा- एचटी ब्रंच के लिए रोहन श्रेष्ठ ने क्लिक की।
ऐसा लगता है कि एक्टर को फैशन में कोई खास दिलचस्पी नहीं है। उनकी यह फोटो काफी फ्रेश और आनंददायक है। फैंस के अलावा यह फोटो लगभग सभी को पसंद आएगी। एक्टर को आखिरी बार आलिया भट्ट के साथ बद्रीनाथ की दुल्हनिया में देखा गया था। अपने पिता के डायरेक्शन में बन रही जुड़वा 2 उनका अगला प्रोजेक्ट है। जुड़वा 2 सलमान खान की 1997 में आई जुड़वा का रीमेक है। उम्मीद है वरुण उस जादू को दोबारा क्रिएट कर पाएंगे।
बता दें कि जुड़वा को लेकर वरुण ने सोशल मीडिया पर एक और नई घोषणा की है। वरुण ने इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को बताया कि अनुपम खेर भी जुड़वा-2 का हिस्सा होंगे। अनुपम खेर फिल्म जुड़वा में काम कर चुके है। वहीं जुड़वा-2 में वरुण, तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नाडिस अहम किरदारों में नजर आएंगे। इन दिनों लंदन में फिल्म जुड़वा-2 की शूटिंग चल रही है। जुड़वा-2 90 के दशक में आई सलमान खान और करिश्मा कपूर की जुड़वा की दूसरी सीरीज है, इस फिल्म में वरूण राजा और प्रेम का किरदार निभाएंगे।
वरुण ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि अनुपम खेर ही हैं जो पहली जुड़वा का हिस्सा थे और अब दूसरी जुड़वा में भी दिखाई देंगे। उनके साथ यह मेरी दूसरी फिल्म हैं, वह कितने फिट हैं और पहले से ज्यादा बेहतर दिख रहे हैं। वह क्रेजी होने के अलावा बेहतरीन एक्टर हैं। बता दें कि अनुपम खेर ओरिजनल जुड़वा में इंस्पेक्टर विद्यार्थी के रोल में थे। 1997 में आई फिल्म जुड़वा में सलमान खान, करिश्मा कपूर, रंभा, कादर खान, शक्ति कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे।

