बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ओके जानू 13 जनवरी 2016 को रिलीज होगी। फिल्म में आदित्य और श्रद्धा दूसरी बार साथ में नजर आने जा रहे हैं। इससे पहले ये दोनों स्टार्स फिल्म आशिकी-2 में साथ में नजर आए थे। हाल ही में ओके जानू के इन दोनों स्टार्स की एक तस्वीर एक्टर वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की। फोटो में वरुण श्रद्धा के गाल पकड़े हुए हैं और आदित्य वरुण के कंधे पर हाथ रखे हैं। फोटो के साथ वरुण ने लिखा, “जानू के साथ धर्मा ऑफिस में।” शाद अली निर्देशित इस फिल्म को म्यूजिक दिया है ए. आर. रहमान ने। हाल ही में फिल्म का गाना हम्मा हम्मा रिलीज किया गया है जो कि 1995 में रिलीज हुई फिल्म बॉम्बे के गाने का रीमेक है।

रैपर बादशाह का कहना है उन्हें ‘‘हम्मा हम्मा’’ गाने की तुलना से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यह गाना पुराने गाने से अलग है। ‘‘हम्मा हम्मा’’ वर्ष 1995 में आई मणि रत्नम की फिल्म ‘‘बॉम्बे’’ का गाना है और बादशाह ने इसे फिर से शाद अली की फिल्म ‘‘ओके जानू’’ के लिए गाया है। गाने में ‘‘ओके जानू’’ की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अभिनेता आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे। बादशाह ने कहा, ‘‘इस गाने का मूड अलग है। मैं जानता हूं कि इस गाने की पिछले गाने से तुलना होगी लेकिन मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैंने अपनी तरफ से अच्छी कोशिश की है। यह बहुत अच्छा बना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘’हम्मा हम्मा’ स्थिति के अनुसार फिल्माया जाने वाला गाना था और इस फिल्म :ओके जानू’’ में भी इसे स्थिति के अनुसार फिल्माया गया है।’’ बादशाह के अनुसार इस गाने को रहमान के गाने के सम्मान में गाया गया है। आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर के मचअवेटेड फिल्म ओके जानू का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो चुका है। यह फिल्म मणि रत्नम की तमिल फिल्म ओ कधल कनमनी का हिंदी रीमेक है। फिल्म को शाद अली ने डायरेक्ट किया है।