सोनी टीवी के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ हर हफ्ते दर्शकों के लिए हंसी-खुशी की डोज लेकर आता है। ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस हफ्ते क्रिसमस सेलिब्रेशन होने जा रहा है जिसमें कुली नंबर-1 के सितारे नजर आने वाले हैं। सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में वरुण धवन, सारा अली खान, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, जावेद जाफरी डांस करते हुए घर में एंट्री ले रहे हैं। कपिल शर्मा कुली नंबर-1 के सितारों के साथ खूब मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रोमो में कपिल शर्मा सारा से कह रहे हैं,’सारा ने इस साल लव आजकल भी की और उसके बाद कुली नंबर-1 , तो टोटल कितनी रिमेक की डील हुई आपकी डायरेक्टर्स के साथ ? अभी मुंह से निकल भी गया था बैकस्टेज कि अभी एक और फिल्म है।’
कपिल की इस बात का मजाक भरे अंदाज में जवाब देते हुए सारा अली खान कहती हैं,’अभी मत बोलो, मैं छुप-छुपकर जाती थी शूट पर किसी को पता नहीं था।’ तो कपिल मजाक करते हो कहते हैं,’एडल्ट फिल्म में!’ इसपर अर्चना सारा अली खान से पूछती हैं,’वैसे छुप-छुपकर क्यों जाती थीं शूट करने ?’ तो कपिल कहते हैं,’ यही मांस की प्रॉब्लम। जो धनुष के साथ शूटिंग की वह हेलमेट पहनकर की थी क्या उसमें।’
इसके बाद कपिल शर्मा वरूण धवन के साथ मजाक करने लगते हैं। कपिल वरुण धवन से कहते हैं,’वरूण फिल्म में तो आप सामान उठा रहे हो, सही सही बताना अभी आप सुपरस्टार हो। घर पर कभी सिलेंडर उठाकर इधर से उधर रखा है ?’
इसपर वरूण कपिल से कहते हैं,’घर में मेरी कोई इज्जत नहीं है, मेरी कोई सुनता ही नहीं है। विशेषकर मेरा जो भाई है वो मुझे बहुत इल-ट्रीट करता है। अगर कुछ भी काम चल रहा है फिल्म का, भईया आई वांट टू सेय (भईया मैं कुछ कहना चाहता हूं )। इस पर वो कहते हैं तुम चले जाओ यहां से, मेरे को निकाल देते हैं।’ तो कपिल शर्मा कहते हैं,’डायरेक्टर वाला फिल होगा कि मैं भी डायरेक्टर हूं। वरुण धवन उसके जवाब में कहते हैं,’अरे मैं बेवकूफ थोड़ी हूं, मैंने भी तो काम किया है।’ कुल मिलाकर ‘द कपिल शर्मा शो’ का यह एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है।