वरूण धवन और गोविंदा के बीच पिछले साल मनमुटाव की खबरें आईं थी। हालांकि वरूण के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर कहा जा सकता है कि दोनों के बीच चीज़ें सामान्य है। अपने पोस्ट में वरूण ने 1999 में आई फिल्म साजन चले ससुराल के सेट की एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में डेविड धवन, गोविंदा और सतीश कौशिक नज़र आ रहे हैं। वरूण ने अपने पिता डेविड के जन्मदिन पर ये तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन देते हुए लिखा – ‘हैप्पी बर्थ डे पापा। मैं बस इतना ही सकता हूं कि मुझे नहीं मालूम कि फिल्में बनाने को लेकर आपके जितना पैशनेट भी कोई और है। आपके साथ फिल्म करने के लिए मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।’

गौरतलब है कि 2017 में जुड़वां 2 के रिलीज़ होने से करीब एक महीने पहले वरूण को नए दौर का गोविंदा कहा गया था। वरूण की कॉमिक टाइमिंग और डांस स्टेप्स के चलते उनकी तुलना गोविंदा से होने लगी थी। हालांकि गोविंदा इस तुलना से बिल्कुल खुश नहीं थे। गोविंदा ने कहा था कि ‘रणवीर सिंह और वरूण धवन, दोनों की बॉडी सलमान खान की तरह है। लेकिन वे ऐसा कह नहीं सकते है। अगर वे अपने आपको सलमान खान बोलने लगेंगे, तो उन्हें फिल्में नहीं मिलेंगी। वे खान के खिलाफ नहीं जा सकते हैं। ये इंडस्ट्री कुछ इसी तरह चलती है। वरूण मेरे जैसा आखिर कैसे हो सकता है? गोविंदा होने के लिए उसे मासूम होना होगा, अनपढ़ होना होगा, एक गरीब गांव का शख़्स होना होगा लेकिन वरूण इनमें से कुछ नहीं बल्कि एक बड़े निर्देशक का बेटा है। पिछले छह सालों में वरूण ने अपने पिता के साथ दो फिल्में की है लेकिन मैं उनके पिता के साथ 17 फिल्में कर चुका हूं।’

वरूण ने गोविंदा को कभी कुछ कहा नहीं है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, जुड़वां 2 में वरूण ने एक गाने से गोविंदा का नाम हटवा दिया था। इस गाने के ओरिजिनल लिरिक्स – ‘गोविंदा है हीरो और माधुरी है हीरोईन’ से वरूण ने गोविंदा के नाम को एडिट करा दिया था। हालांकि ये रिपोर्ट कंफर्म नहीं है। इस बारे में बात करने पर गोविंदा ने स्पॉटब्वॉय को बताया था कि ‘ऐसा नहीं होता है फिल्म इंडस्ट्री में। यहां हर कोई बिजनेस करने निकला है और यहां पर्सनल एजेंडा के लिए जगह नहीं होती है।’ वरूण के इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद गोविंदा की क्या प्रतिक्रिया आती है, ये देखना भी काफी दिलचस्प होगा।