बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अपने स्टाइल, लुक्स और एक्टिंग के लिए पूरी इंडस्ट्री में जाने जाते हैं। वरुण ने अपने टैलेंट के दम पर बहुत कम वक्त में सिनेमा जगत में अपनी जगह बनाई है। लेकिन उनकी भांजी अंजिनी धवन को बिना किसी फिल्म में काम किए ही सोशल मीडिया पर इतनी पॉपुलैरिटी मिल चुकी है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। अंजिनी असल में अपने इंस्टाग्राम से अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें अपलोड करती हैं जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। बता दें कि अंजिनी को इंस्टाग्राम पर 66 हजार से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और उनकी ज्यादातर तस्वीरों पर लाखों की तादात में लाइक्स और कमेंट्स आते हैं।

ये आलम भी तब जब अंजिनी ने अब तक महज 233 तस्वीरें ही अपने अकाउंट से अपलोड की हैं। यह संख्या किसी भी सेलेब द्वारा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से आम-तौर पर अपलोड की जाने वाली तस्वीरों की संख्या से ज्यादा है। मालूम हो कि अंजिनी एक टीनएजर हैं और बावजूद इसके उन्होंने एक भारी भरकम फैन फॉलोइंग बना ली है। अंजिनी वरुण धवन के कजिन ब्रदर सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं और अनिल धवन की पोती हैं। जिन लोगों को अनिल धवन का नाम नहीं याद है उन्हें बता दें कि उन्होंने प्यार का घर, हसीना मान जाएगी, जोड़ी नंबर वन जैसी फिल्मों के अलावा कोरा कागज और हीरा जैसे धारावाहिकों में काम किया था।

अंजिनी द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड की जाने वाली तस्वीरों की एक खास बात यह भी है कि वह किसी भी तस्वीर पर कैप्शन नहीं देती हैं। अंजिनी ने अपने अकाउंट के डिसक्रिप्शन में अपनी मेल आईडी और अपना स्नैपचैट अकाउंट आईडी भी दे रखा है। हम यहां पर आपके लिए अंजिनी के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी कुछ शानदार तस्वीरें अपलोड कर रहे हैं। तो आप भी मजा लीजिए अंजिनी की इन शानदार तस्वीरों का और खुद ही फैसला लीजिए कि क्या सुर्खियों में आने के लिए फिल्मों में काम करना जरूरी है।