बॉलीवुड में एक्टर वरुण धवन की इमेज स्वीट बॉय वाली है, वहीं वह बहुत नॉटी भी हैं। बचपन में भी वह बहुत शैतानी करते थे। वहीं वह लोगों पर बहुत प्रैंक्स भी करते थे। उनकी नॉटीनेस के लिए उन्हें एक बार उनके पेरेंट्स और भाई ने मिलकर बहुत डांट लगाई थी। जब वरुण कॉलेज में पढ़ते थे उस वक्त उन्होंने ऐसी ही एक शैतानी की जिसकी वजह से उनके बड़े भाई रोहित धवन ने उन्हें खूब झाड़ा था। दरअसल, 16 साल की उम्र में वरुण ने दोस्तों के साथ रात को बाहर नाइटआउट प्लान बनाना शुरू कर दिया था।
ऐसे ही एक बार वह अपने फ्रेंड्स के साथ नाइट आउट के लिए गए। वहीं वह रात के करीब 1 बजे वापस घर लौटे। वरुण अपने घर की सीढ़ियां चढ़ ही रहे थे कि तभी उन्हें फर्स्ट फ्लोर पर कुछ लड़कियां शोर गुल करती हुई दिखीं। नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर नेहा सीजन 2’ में वरुण बताते हैं कि सभी लड़कियां उनसे उम्र में करीब 10 साल बड़ी रही होंगी। उन लड़कियों ने वरुण को जब देखा तो उन्होंने वरुण से पूछा कि क्या वो उन्हें ज्वॉइन करना चाहेंगे, वह पार्टी कर रही हैं। तभी वरुण ने भी उन्हें हां कह दिया। पार्टी धीरे-धीरे खत्म होने को आई, आखिर में दो लड़कियां और वरुण ही बच गए।
वहीं वक्त भी करीब 2.30 बजे के आस पास का था। वरुण बताते हैं कि उस वक्त उनका फोन भी बंद हो गया था। वहीं वह अपने घर वालों को भी इनफॉर्म नहीं कर पाए। करीब एक घंटे के बाद वरुण को ढूंढते हुए उनके बड़े भाई उस फ्लैट में आ पहुंचे। वरुण बताते हैं, ‘ मुझे ढूंढते हुए भाई ने चौकीदार से पूछा कि उन्होंने वरुण को कहीं देखा है, तो चौकिदार ने बता दिया। भाई उस फ्लैट के पास पहुंचे, दरवाजे पर नॉक करते ही भाई ने पूछा क्या वरुण यहां है, तभी मैं एक कमरे से मैं भाई के सामने बाहर निकला। मैं कमरे से बाहर निकला क्योंकि हम सब उस कमरे में ही बैठे हुए थे। हम कुछ और नहीं कर रहे थे, मैं इतना लकी नहीं था उस वक्त की अपने से 10 साल बड़ी लड़कियों के साथ कुछ करूं। तभी भाई मुझे साथ ले गए और एक जोर का चांटा मारा।’
भाई से चांटा खाने के बाद उन्हें लगा कि अब बात यहीं थम जाएगी। लेकिन इसके बाद भी कुछ और बाकी था, यह उन्हें घर जाकर पता चला। वरुण ने बताया, ‘भाई ने मुझसे कहा कि तुम वहां कर क्या रहे थे, हमें इन्फॉर्म क्यों नहीं किया। कम से कम फोन या मेसेज तो कर सकते थे। इस बीच मैंने उनसे कहा भइया-भइया प्लीज सॉरी। मुझे लगा कि भाई ने मुझे चांटा मार दिया है अब वह मम्मी और पापा को कुछ नहीं बताएगा। लेकिन भाई गुस्से में आगे जाने लगा और मैं भी उनके पीछे भागा। मैंने इस दौरान उन्हें कहा कि भइया प्लीज रुक जाओ। लेकिन भाई नहीं रुके। उन्होंने घर की डोरबेल बजा दी, तभी मेरे पेरेंट्स भी उठ गए। उस वक्त घर के सभीलोग उठ गए और मैं बहुत डर गया। उस वक्त मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं अपने नहीं किसी और के घर पर हूं।’