एक्टर वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म के सिलसिले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मिलने पहुंचे। उन्होंने सचिन के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है। इस फोटो में वरुण ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ढिशूम’ की ही ड्रेस पहनी हुई है। इस फिल्म में उनका नाम जुनैद है। इस वजह से वरुण ने अपने टि्वटर अकाउंट पर अपना नाम ‘वरुण जुनैद धवन’ रखा हुआ है।

शुक्रवार (17 जून) को पोस्ट की गई इस फोटो के साथ वरुण ने लिखा, ‘जब जुनैद अंसारी ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलर से मुलाकात की। यह ढिशुम का ही एक हिस्सा है।’

Read Alsoढिशूम’ में जैकलीन फर्नांडीस के डांस वाले सॉन्ग पर सिख समुदाय ने जताया एतराज, कहा- फिल्म से हटाया जाए गाना

वरुण धवन और जॉन इब्राहिम की फिल्म ‘ढिशूम’ 29 जुलाई को रिलीज होनी हैं। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और शाकिब सलीम भी हैं। फिल्म की रिलीज से ही पहले फिल्म के एक गाने की वजह से सिख समुदाय नाराज हो गया है। सिख समुदाय को गाने में जैकलीन के कमर पर कृपाण लटकाकर नाचने पर आपत्ति है।