फिल्म डायरेक्टर करण जौहर अब दो बच्चों के पिता बन चुके हैं। वहीं बी-टाउन के सितारे करण की आंख के इन दो तारों को दिवाली विश करने आए। अभी दिवाली के मौके पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट करण के बच्चों से मिलने पहुंची थीं। वहीं एक्टर वरुण धवन भी यश और रूही जौहर से मिलने उनके घर पहुंचे। इस दौरान वरुण और आलिया ने करण, यश और जूही के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताया।

इसके चलते वरुण ने सोशल मीडिया में एक तस्वरी शेयर की। इस तस्वीर में वरुण रूही के साथ नजर आ रहे हैं। वरुण ने अपने इंस्टाग्राम के पेज में ये तस्वीर शेयर की वहीं इस तस्वीर को वरुण ने कैप्शन दिया- #लव #रूहीजौहर। वरुण ने दिवाली के मौके पर पीच कलर का कुर्ता पहना था वहीं कुर्ते के ऊपर वरुण ने हाफ-जैकिट पहनी थी, जिसमें वह पूरे देसी लग रहे थे।

#love #roohijohar

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वरुण ने रूही को अपनी गोद में उठाया हुआ है। इस दौरान करण की बेटी रूही कैमरा को गौर से देख रही हैं और बहुत प्यारी लग रही हैं।

la famille 

A post shared by Alia (@aliaabhatt) on

Five

A post shared by Alia (@aliaabhatt) on

https://www.jansatta.com/entertainment/