Judwaa 2 Movie Box Office Collection: डेविड धवन निर्देशित और वरुण धवन स्टारर फिल्म जुड़वा-2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 119 करोड़ 9 लाख रुपए कमा चुकी है। दर्शकों को यह फिल्म इतनी पसंद आई है कि इसके बाद रिलीज हुई शेफ का बिजनेस भी ठंडा पड़ गया। सैफ अली खान स्टारर फिल्म शेफ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी मंदा रहा है जबकि अपने दूसरे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में काबिज जुड़वा-2 लगातार 150 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है। कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म कब की 200 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म के बिजनेस के आंकड़े जारी करते हुए बताया- जुड़वा-2 किसी चट्टान की तरह जमी हुई है। दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 4 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई की और शनिवार को इसने 5 करोड़ 75 लाख रुपए कमाए, रविवार को फिल्म का बिजनेस 8 करोड़ 10 लाख रुपए रहा और सोमवार को भी यह 2 करोड़ 91 लाख रुपए की कमाई करने में कामयाब रही। कहा जा सकता है कि वरुण धवन को इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कोई और बेहतर फिल्म नहीं होने का भी फायदा मिल रहा है।

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह दो जुड़वा भाइयों की कहानी है जो बचपन में ही एक दूसरे से अलग हो जाते हैं। वह उस समय अलग हो जाते हैं जब उनके पिता एक माफिया का पर्दाफाश कर देते हैं। जिसकी वजह से दोनों की परवरिश अलग-अलग तरीके से होती है। एक भाई कमजोर तो दूसरा शक्तिशाली हो जाता है। एक भाई शालीन तो दूसरा गुंडा बन जाता है। लेकिन एक को चोट लगने पर दूसरे को दर्द महसूस होता है। नियति दोनों को मिलाती है और उन्हें अपने भाई होने का पता चलता है। इस बीच उनकी जिंदगी में समारा (तापसी पन्नू) और अलिश्का शेख (जैकलीन फर्नांडिस) आती हैं। फिर दोनों साथ में अपने परिवार को एक मुसीबत से बचाने के लिए स्मगलिंग की हुई अगूंठी के लिए लड़ते हैं। क्या वो अपने मकसद में कामयाब हो पाएंगे? क्या वो उस शख्स को सबक सिखा पाएंगे जिसने राजा से उसका बचपन छीन लिया? यही फिल्म की कहानी है।