बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता और डेविड धवन के पुत्र वरुण धवन फिल्म ‘बदलापुर’ के बाद अब ‘एबीसीडी 2’ पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। वरुण धवन की फिल्म ‘बदलापुर’ अभी हाल ही में प्रदर्शित हुई है।
फिल्म ‘बदलापुर’ के लिये वरुण को काफी तारीफें मिल रही हैं। वरुण का कहना है कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है और उनका पूरा ध्यान अब अगली फिल्म ‘एबीसीडी 2’ पर होगा।
वरुण ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं बदलापुर और निर्देशक श्रीराम राघावन को कभी नहीं भुलूंगा लेकिन अभिनेता होने के नाते आपको चीजों को भुलाकर आगे बढ़ने में सक्षम होना पड़ेगा।
I will never forget #badlapur and Raghu but as an actor you have to be able to get over things
— Varun RAGHU dhawan (@Varun_dvn) February 23, 2015
वरुण इन दिनों रेमो डिसूजा की फिल्म ‘एबीसीडी 2’ में काम कर रहे हैं। यह फिल्म वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म ‘एबसीसीडी’ की सीक्वल है।