भारतीय क्रिकेट के सबसे इवेंट्स में से एक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत 7 अप्रैल से होने जा रही है। दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी इस मेगा इवेंट के लिए तैयार हैं। वरुण धवन, रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिस और परिणीति चोपड़ा जैसे सितारों के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने की खबरें अब तक आ चुकी हैं। अब तक के अपडेट्स के मुताबिक रणवीर सिंह को कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए सबसे ज्यादा फीस मिलने वाली थी लेकिन अब ताजा जानकारी के मुताबिक रणवीर सिंह नहीं बल्कि एक्टर वरुण धवन को परफॉर्मेंस के लिए सबसे ज्यादा पैसे मिलने वाले हैं।

अंग्रेजी वेब पोर्टल डीएनए ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा- हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि रणवीर सिंह को आईपीएल में परफॉर्म करने के लिए 5 करोड़ रुपए मिलेंगे लेकिन ऑर्गनाइजर्स ने वरुण धवन को उससे कहीं ज्यादा पैसे ऑफर किए हैं जिसके बाद वह इस साल के लिए सबसे ज्यादा पेमेंट पाने वाले एक्टर बन गए हैं। डीएनए ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि वरुण धवन को तकरीबन 6 करोड़ रुपए मिलने जा रहे हैं। हालांकि सही-सही आंकड़े इस बारे में अब तक जारी नहीं किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वरुण को इतने ज्यादा पैसे इसलिए भी ऑफर किए गए हैं क्योंकि जनता के साथ उनकी कनेक्टिविटी ज्यादा है।

वरुण धवन फिल्म “बद्रीनाथ की दुल्हनिया” और “जुड़वा-2” के गानों पर परफॉर्म करेंगे। संभव है कि कुछ गानों पर जैकलीन फर्नांडिस भी उनके साथ परफॉर्म करेंगी। गौरतलब है कि जैकलीन इन दिनों फिल्म ‘सुई धागा’ के लिए शूट कर रहे हैं। साथ ही उनकी फिल्म अक्टूबर भी रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और दर्शकों को इस रोमांटिक फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वरुण की फिल्म जुड़वा-2 और बद्रीनाथ की दुल्हनिया बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी हिट साबित हुई थी।

अमीषा पटेल ने डाली फोटोज तो फैंस ने लिए मजे- मैडम, टी-शर्ट तो बदल लो