कपिल शर्मा के शो पर कोई गेस्ट आए और कोई मस्ती या किसी की टांग ना खींची जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। लेकिन इस बार कपिल नहीं बल्कि शो पर मेहमान बनकर आए वरुण धवन ने किसी की फिरकी ली है। शो पर वरुण पाकिस्तानी सिंगर ताहिर शाह की नकल करते नजर आए। ताहिर शाह नाम से आपको याद ना आए तो जरा एंजेल वीडियो को याद कीजिए। जी हां वही ताहिर जो एक बड़ी सी ड्रेस पहने एंजेल वाले पंख लगाए ‘एंजेल’ सॉन्ग गा रहे थे।
ताहिर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ था कि इंटरनेशनल मीडिया भी इसे कवर करने पर मजबूर था। कपलि के शो पर वरुण इसी वीडियो की नकल करते दिखे। वह वैसी ही ड्रेस पहने स्टेज पर आए फिर आगे बढ़ते हुए नवजोत सिंह सिद्धू के पास गए और उन्हें भी स्टेज पर लेकर आगए। इसके बाद गाना बजा फिर क्या था जॉन, जैकलीन, कपिल, सिद्धू सभी ने स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए।