बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने फिल्म अक्टूबर में बिना मेकअप और ग्लिसरीन के शूटिंग की है। अपने 5 साल के करियर में खुद को हर कसौटी पर साबित करने वाले वरुण ने शूजीत सरकार निर्देशित इस फिल्म में एक लेवल और ऊपर जाने का फैसला किया। फिल्म की शूटिंग क्योंकि काफी तेजी से निपटा ली गई है तो उम्मीद है कि इसे तय रिलीज डेट से थोड़ा पहले ही रिलीज कर दिया जाएगा। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने एक अखबार को बताया है कि वरुण धवन से शूजीत सरकार ने कहा था कि तुम्हें बिना किसी ग्लिसरीन के रोना है। वह चाहते थे कि दर्शक भी उस दर्द और तकलीफ को महसूस कर सकें जिससे वरुण का किरदार गुजरता है।

जानकारी के मुताबिक वरुण धवन कई सीन्स के दौरान वास्तविकता में शूटिंग सेट पर फूट-फूट कर रोए हैं। शूजीत और पूरा फिल्म क्रू वरुण की एक्टिंग से मंत्र मुग्ध हो गया और उन्होंने वरुण के काम की खूब तारीफ की। गौरतलब है कि वरुण धवन की फिल्म जुड़वा-2 के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट जारी कर दी है। इसे अगले साल 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के इस फर्स्ट लुक में वरुण अपनी अब तक की फिल्मों से थोड़ा हट कर नजर आ रहे हैं। फिल्म की इस तस्वीर से इतना अंदाजा तो जरूर लगाया जा सकता है कि इस बार वरुण एक सीरियस कहानी के साथ पर्दे पर वापसी करेंगे।

यह एक थोड़ी धुंधली सी तस्वीर है है जिसमें हल्की सर्द सुबह में वरुण जींस-शर्ट और स्वेटर पहन कर किसी के पीछे भागे जा रहे हैं। उन्होंने सफेद और हल्के नीले रंग के जूते पहन रखे हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत वरुण और शूजीत सरकार पहली बार साथ में काम करेंगे। शूजीत का पिछला प्रोजेक्ट पिंक काफी कामयाब हिट रही थी और वरुण धवन ने हाल ही में जुड़वा 2 से डबल धमाल मचाया है।

https://www.jansatta.com/entertainment/