वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में बिजी हैं। मंगलवार को वरुण धवन ने 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। वरुण धवन ने जन्मदिन केक को शूटिंग सेट पर कट किया। सेट पर अभिनेता के केट कटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। शूटिंग सेट पर वरुण ने को-स्टार आलिया भट्ट और पूरी टीम मौजूद थी। अभिषेक बर्मन की फिल्म ‘कलंक’ के सेट पर टीम ने ही वरुण धवन के बर्थडे सेलिब्रेशन का इंतजाम किया था। वरुण धवन के केक कटिंग के वीडियो को करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन हाउस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को खुद आलिया भट्ट ने ही बनाया है।
वीडियो के बैकग्राउंड से आलिया भट्ट की आवाज सुनाई दे रही है। जैसे ही वरुण धवन केट कट करते हैं, आलिया भट्ट की आवाज आती है, हैप्पी बर्थडे वीडी। वीडियो में देख सकते हैं कि वरुण धवन के सामने तीन केक रखे हुए हैं। वरुण धवन बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वीडियो को महज 13 घंटों में दस हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही फैन्स कमेंट बॉक्स में वरुण धवन को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। धर्मा प्रोड्क्शन ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- जन्मदिन की पार्टी कलंक के सेट पर। जन्मदिन की शुभकामनाएं वरुण धवन। वीडियो बनाने का श्रेय आलिया भट्ट को जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वरुण धवन फिल्म के शूटिंग सेट से जब घर पहुंचे तो कई सारे तोहफे इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कुछ करीबी दोस्तों के साथ पार्टी भी की। बता दें कि वरुण धवन और आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद दोनों ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्री की दुल्हनिया’ में एक साथ नजर आ चुके हैं। वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुई-धागा’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में वरुण के साथ अनुष्का शर्मा नजर आएंगी।

