बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन(Varun Dhawan) का नाम उन चुनिंदा एक्टर्स में आता है, जिनका रवैया मीडिया के प्रति काफी अच्छा रहता है। लेकिन हाल ही में वरुण धवन से कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद उनकी छवि मीडिया के सामने खराब हो सकती थी। लेकिन वरुण को शायद सिच्युएशंस को हैंडल करना आता है और उन्होंने मौके पर समझदारी दिखाते हुए बात संभाल ली। दरअसल हुआ कुछ यूं कि वरुण धवन एक फंक्शन में पहुंचे थे और हमेशा की तरह उन्हें देख कर फोटोग्राफर्स में उनका फोटोग्राफ लेने की होड़ लग गई। इस भीड़-भाड़ वाले माहौल के बीच वरुण के ड्राइवर से कार का टायर गलती से एक फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ गया जिसके बाद फोटोग्राफर जोर से चीखने लगा।

फोटोग्राफर की चीखने की आवाज़ सुन वरुण ने ड्राइवर से गाड़ी पीछे लेने को कहा, इसके बाद वो तुरंत गाड़ी से बाहर आए और उन्होंने उस फोटोग्राफर का हाल-चाल पूछा और ड्राइवर से हुई गलती का एहसास किया। हालांकि किसी भी तरह का कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना का वरुण को इतना बुरा लगा कि उन्होंने फोटोग्राफर्स से कहा, मैं तो हमेशा ही अपने फोटो आप लोगों को खींचने देता हूं, फिर इस तरह का हल्ला मत किया करो, आपके इस शोर-शराबे की वजह से ही उसके(फोटोग्राफर) के चोट लग गई। इसके बाद वरुण ने कई बार फोटोग्राफर से उसका हाल पूछा और फिर वहां से चले गए।

वरुण के इस स्वीट जेस्चर की वहां मौजूद सभी मीडिया वालों ने काफी सराहना की और उनकी फोटोग्रफ्स खींचने के बाद उन्हें थैंक्स बोला। बता दें हाल ही में वरुण धवन फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में थीं। ये फिल्म इंडिया-पाकिस्तान की स्ट्रीट डांसिंग की कहानी को बयां करती है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण ने हाल ही में अपने पिता डेविड धवन के साथ फिल्म कूली नंबर 1 की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में वरुण के अपोजिट सारा अली खान को कास्ट किया गया है। वहीं कूली नंबर 1 के जरिए पहली बार सारा और वरुण की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएगी।