अभिनेता वरूण धवन को सीबीएफसी के तरफ से मिल गई है ‘क्लीन चिट’। जी हां, फिल्म ‘बदलापुर’ के हिंसक दृश्यों से अब सीबीएफसी को कोई परहेज नहीं है इसलिए उसे ‘क्लीन चिट’ दे दिया गया है।

आपको बता दें कि भले ‘बदलापुर’ को सीबीएफसी ने राहत दे दी हो लेकिन सेंसर बोर्ड ने अपनी कैंची भी चलाई है।

फोटो में: वरुण धवन की ‘बदलापुर’ की स्पेशल ‘SCREENING’ 

सेसर बोर्ड ने फिल्म ‘बदलापुर’ से गाली-गलौच के सीन काट दिए हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को 20 फरवरी को रिलीज होने जा रही वरुण धवन अभिनीत ‘बदलापुर’ फिल्म के किसी दृश्य पर कोई आपत्ति नहीं है।

यह भी पढ़ें: वरुण की ‘बदलापुर’ से बच्चों को रखें दूर

फिल्म ‘बदलापुर’ बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं।

अभिनेता वरुण धवन पहली बार एक आक्रोशित व्यक्ति के किरदार में नज़र आने वाले हैं। वरूण को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।