जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर का चर्चित चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का सीजन 8 इन दिनों लगातार चर्चा नें में बना हुआ है। इस शो में करण की सेलेब्स के संग बातचीत दर्शकों को काफी पसंद आती हैं। शो के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नजर आए थे।

यह एपिसोड काफी सुर्खियों में रहा था। वहीं अब शो में के लेटेस्ट एपिसोड में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा मेहमान बनकर पहुंचे हैं। दोनों ने शो में करण के साथ खूब मस्ती और मजाक किया।

सिद्धार्थ और वरुण धवन ने साल 2021 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में आलिया भट्ट भी नजर आई थीं। वहीं अब करण ने हाल ही में खुलासा किया है कि वरुण और सिद्धार्थ नहीं चाहते थे कि फिल्म में आलिया भट्ट को कास्ट किया जाए।

आलिया भट्ट की कास्टिंग के खिलाफ थे वरुण-सिद्धार्थ

कॉफी विद करण 8 के लेटेस्ट एपिसोड में करण जौहर ने खुलासा किया है कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में आलिया भट्ट के होने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने उन्हें मैसेज भेजा था। करण ने बताया कि “मुझे आज भी याद है कि जब पहली बार आलिया भट्ट हमारे सामने आई थीं, तब तुम दोनों ने मुझे मैसेज किया था कि आप इसे फिल्म में कास्ट नहीं कर सकते। तुम में से किसी ने कहा था कि वो काफी यंग है। इसकी शुरूआत ऐसे हुई थी, लेकिन जब हमने तीन महीने बाद फोटोशूट किया तो वह एकदम चुपचाप खड़ी थी और तुम दोनों को देख रही थी। या तो वह नर्वस थी या फिर शरमा रही थी। क्योंकि तुम दोनों तो मुझे पहले से जानते थे, लेकिन वह मुझे बिल्कुल भी नहीं जानती थी। पर उसने जब पहला शॉट दिया तभी मुझे समझ आ गया था कि उसे कास्ट करने का मेरा फैसला बिल्कुल सही है।”

वरुण दिखाते थे दूसरी एक्ट्रेसेस की फोटोज

हालांकि शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ऐसे किसी भी मैसेज की बात से मना कर दिया। जिस पर करण ने कहा कि ‘तुम दोनों ही चाहते थे कि आलिया फिल्म का हिस्सा ना हो। अब एक्टिंग करना बंद करो। वरुण मुझे कई दूसरी एक्ट्रेसेस की फोटोज दिखाते थे, जिसे वह आलिया की जगह कास्ट करवाना चाहते थे। पर शुक्र है कि मैंने वरुण की नहीं सुनी और अपने डिसीजन को नहीं बदला।’

बता दें कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी पर फिल्म में आलिया की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी। इसके बाद वरुण और आलिया एक साथ हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘कलंक’ जैसी फिल्मों में नजर आए।