बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपने अंडर वेयर को लेकर खासा चर्चा में बने हुए हैं। जी हां, दरअसल अपने अंडरवेयर को लेकर वरुण धवन ट्विटर पर ट्रोल हो गए। हाल ही में वरुण ने ‘जुड़वा 2’ फिल्म की शूटिंग पूरी की। इसके बाद अब वह फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं और जम कर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच वरुण ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।
तस्वीर में वरुण बिना शर्ट के नजर आ रहे हैं, वहीं उन्होंने जींस पहनी हुई है। उनकी जींस के साथ उनका अंडरवेयर भी दिख रहा है। बस लोगों को वही दिख गया और वरुण ट्रोल हो गए। वहीं वरुण ने भी इन सारे ट्वीट्स को बड़ी ही स्मार्टली हैंडल किया और कुछ खास अंदाज मे जवाब दिया। तस्वीर में वरुण ने लक्स कोजी का अंडर वेयर पहना हुए है।
इसको लेकर लोग उन पर फबतियां कसने से बाज नहीं आए। इस दौरान वरुण की कमेंट लिस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। लोगों ने लिखा, ‘कितना डाउन टू अर्थ है, चड्डी देख कर आंसू आ गए, भाई सिर्फ तू ही हमारा हीरो है।’ वहीं दूसरा यूजर लिखता है, ‘आई लाइक यौर चड्डी धवन, सस्ता माल है मगर बड़ा आरामदायक है। फुली इलास्टिक, फुली फंटैस्टिक, क्यों?’ वहीं इन सभी ट्वीट्स का रिप्लाई करते हुए वरुण ट्वीट कर कहते हैं, ‘बहुत कंफर्टेबल और अफॉर्डेबल है भाई राजा को पसंद है।’ अपने इस जवाब के साथ वरुण ने सोशल मीडिया पर ट्रोल होते वक्त भी अपनी फिल्म जुड़वा 2 का प्रमोशन कर डाला।
#varuninbudapest. Been training hard for this. Stunts, thrill and love pic.twitter.com/wGr4i10dVD
— Varun PREM Dhawan (@Varun_dvn) September 12, 2017
A post shared by VARUN DHAWAN(@varundhawan.club) on
A post shared by Varun Dhawan Diamond™ (@varundvndiamond) on