‘बेफिक्रे’ और ‘शुद्ध देसी रोमांस’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वाणी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह इयरफोन लगाकर सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं। वाणी ने स्पोर्ट्स वियर पहन रखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा – कुछ इस तरह से दिन का अंत। इसके बाद वाणी की फोटो पर लोगों ने भद्दे-भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा – जब तुम वर्कऑउट करती हो तो लिपस्टिक लगाती हो। एक अन्य यूजर ने वाणी से कमेंट बॉक्स में पूछा – श्रीदेवी की मिट्टी में नहीं गई? वहीं, एक शख्स ने लिखा – देवीजी जी शर्म करो। एक यूजर ने लिखा- हमें आपसे इसी तरह की फोटो की उम्मीद रहती है। वाणी की फोटो पर यूजर्स ऐसे कमेंट्स करने के साथ ही आपत्तिजनक बातें भी लिख रहे हैं। बुधवार को वाणी के द्वारा अपलोड की गई फोटो को 1 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। हालांकि, यह पहला मामला नहीं है, जब वाणी की फोटो पर लोगों ने ट्रोल किया हो। इसके पहले भी कई बार वाणी की फोटो को लेकर लोग ट्रोल कर चुके हैं।
वाणी कपूर के बॉलीवुड करियर की बात करें तो अभी तक वह सिर्फ दो फिल्मों में ही नजर आई हैं। कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि विशाल भारद्वाज की एक एक्शन फिल्म में उन्हें साइन किया गया है, हालांकि वाणी और फिल्ममेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। वाणी आखिरी बार रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘ब्रेफिके’ में नजर आई थी। फिल्म में वाणी एक बिंदास लड़की के रोल में नजर आई थीं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने पर कामयाब नहीं हो सकी थी, लेकिन फिल्म के गानों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।