परिवार के किसी सदस्य की शादी मतलब फुलटू फैशन। हर कोई शादी में खुद को सबसे सुंदर और खास दिखाना चाहता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देख सकें। जब आम लोग शादी के लिए ढेर सारी तैयारियां करते हैं तो सोचिए सेलिब्रिटी क्या-क्या करते होंगे। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के कजिन की शादी थी। उत्तराखंड में हुई इस शादी के मौके पर उन्होंने जरी की साड़ी पहनी थी।
डिजायन की हुई ज्वैलरी मंगाई जिसकी कीमत 28 लाख रुपए है। एक सूत्र ने बताया- कसटम मेड साड़ी की कीमत 55 लाख रुपए है। इसपर गोल्डन जरी का काम किया गया था जिसकी वजह से यह काफी भारी हो गई थी। इसका वजन लगभग 40 किलो है लेकिन यह काफी असामान्य है। उर्वशी ने फराह खान अली की ज्वैलरी ऑर्डर की थी जिसकी कीमत 28 लाख रुपए है। शादी को लेकर वो काफी एक्साइटिड थीं।
https://www.instagram.com/p/Bb8jzBRBAgp/
https://www.instagram.com/p/Bb_Ja_Xhdzb/
https://www.instagram.com/p/Bb_ARXPng1r/
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी विशाल पांड्या की फिल्म हेट स्टोरी 4 में नजर आएंगी। फिल्म में लीड रोल करण वाही निभा रहे हैं जो रिएलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 और इंडियन आइडल में काम कर चुके हैं। खबरों के मुताबिक हेट स्टोरी-4 वास्तविक कहानी और घटनाओं पर आधारित होगी। यही वजह है कि इस बार मेकर्स और फैन्स इसे लेकर कीफी ज्यादा उत्सुक हैं। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक विशाल पांड्या ने कहा- बोल्ड कंटेंट और बाकी चीजों के मामले में यह फिल्म अब तक की कड़ियों से अलग होगी।


