उर्वशी रौतेला अपने ग्लैमरस अवतार के लिए पहचानी जाती रही हैं। हेट स्टोरी 4 में अपने बोल्ड किरदार से सुर्खियां बटोरने वाली उर्वशी ने ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल में भी ‘सारा जमाना’ नाम का आइटम सॉन्ग किया था। अब अपनी एक्टिंग स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए उर्वशी ने एक फिल्म इंस्टीट्यूट जॉइन करने का फैसला किया है। उर्वशी, न्यूयॉर्क के एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में महज एक ग्लैमरस पर्सनैलिटी या अच्छी डांसिंग स्किल्स का होना ही पर्याप्त नहीं है। मुझे लगता है कि मेरी एक्टिंग स्किल्स ज़्यादा अच्छी नहीं है। इंडस्ट्री में एक एक्टर के तौर पर ही काम कर रही हूं और अगर आप अच्छी एक्टिंग में ही माहिर न हो तो सारी चीज़ें बेमानी लगती हैं। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने से मेरी एक्टिंग स्किल्स बेहतर होंगी और मैं ज़्यादा आत्मविश्नास के साथ कैमरा को फेस कर पाउंगी।
गौरतलब है कि उर्वशी इससे पहले क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में थी। उर्वशी एक बिजनेसमैन की पार्टी में शामिल हुई थीं। पार्टी में उर्वशी और हार्दिक की मुलाकात हुई थी। हार्दिक के साथ उनके भाई भी मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी में उर्वशी और हार्दिक के बीच केमिस्ट्री भी देखने को मिली। हालांकि, उर्वशी ने इस पार्टी के बाद एक फोटो शेयर की थी जिसमें इस एक्ट्रेस ने हार्दिक को भाई बता दिया था। इस फोटो में उर्वशी को साथ हार्दिक पंड्या भी नजर आ रहे हैं।