इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘हेट स्टोरी-4’ में एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम से वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह एक खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रही हैं। उर्वशी इन दिनों दुबई में छुट्टियां बिता रही हैं और उन्होंने वहां पर जिपलाइन स्टंट किया। एक्ट्रेस के अनुसार सबसे ज्यादा लंबा जिपलाइन स्टंट करने वाली पहली भारतीय भी बन गई हैं। उर्वशी ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘दुनिया का सबसे लंबा जिपलाइन स्टंट करने वाली दुबई में पहली भारतीय बन गई हूं।’ उवर्शी ने इसके लिए टीम को भी शुक्रिया कहा जिनकी वजह से यह स्टंट कर पाईं।
उर्वशी रौतेला पूरे वीडियो में कहीं भी डरती नहीं न ही उनका माथे पर कोई सिकन दिखाई पड़ रही है। बता दें कि उर्वशी के द्वारा किया गया जिपलाइन स्टंट 80 किलोमीटर की लंबाई का था। दुबई का यह जिपलाइन दुनिया का सबसे ज्यादा लंबी दूरी तय कराने वाला है। इसकी ऊंचाई करीब 170 मीटर बताई जाती है। उर्वशी से पहले किसी भी भारतीय ने दुबई के इस जिपलाइन स्टंट को करने का साहस नहीं दिखाया है। उर्वशी के द्वारा शेयर किए गए वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कमेंट्स की संख्या हजारों में है।
https://www.instagram.com/p/BmvT7VhBdXa/?
उर्वशी ने करीब चार दिन पहले गार्डन में वॉक करते वक्त गिर पड़ी थीं। दरअसल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो साझा किया था जिसमें वो पेंसिल हील पहने हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में उर्वशी ने एक्सपेक्टेशन वर्सेज रिएलिटी को दिखाया गया है। फोटो खिंचाते वक्त उर्वशी का अचानक बैलेंस बिगड़ जाता है और वह गिरने लगती हैं। उर्वशी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ”अपने किसी पांच परेशान करने वाले दोस्तों को टैग करिए।”