बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला अपनी अदाओं के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ढेर सारी ग्लैमरस तस्वीरों को भी साझा करती रहती हैं। लेकिन उन्होंने हाल ही में एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसको देखने के बाद उनके फैन्स हैरान हैं। अपने भाई की शादी में 55 लाख की साड़ी पहनने वालीं उर्वशी का यह अवतार देखकर लोग उनके मजे ले रहे हैं। उर्वशी ने अपने भाई की शादी में ग्लोडन कलर की साड़ी पहनी थी। अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाने वालीं उर्वशी सिंपल घरेलू महिला के लुक में नजर आ रही हैं।तस्वीर में उर्वशी एक घरेलू महिला की तरह साड़ी पहने और माथे पर बिंदी लगाए बैठी नजर आ रही हैं।

एक्ट्रेस ने अपने वैरिफाइड इंस्टा हैंडल से तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- ‘इन्सान ख्वाहिशो से बंधा एक जिद्दी परिंदा है, जो उम्मीदों से ही घायल है और उम्मीदों से ही जिंदा है।’ 20 घंटे पहले शेयर की गई उर्वशी की इस तस्वीर को 5 लाख हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- गरीबी झलक नहीं रही है इन कपड़ों से। एक यूजर लिखता है- हाहा, यह बिल्कुल गांव की लड़की की तरह दिखाई पड़ रही है। कुछ और तस्वीरों भी शेयर करो। एक फॉलोवर लिखता है- आप तो बिलकुल गाँव की सभ्य औरत दिख रही हो। वहीं कुछ यूजर्स उवर्शी की इस तस्वीर को देखने के बाद उन्हें ‘अनुष्का शर्मा पार्ट 2’ बता रहे हैं।

मूल रूप से उत्तराखंड निवासी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के इस साल फरवरी माह में अपने भाई की शादी में देहरादून पहुंची थीं। भाई की शादी में उर्वशी ने साड़ी पहनी थी। खास बात यह थी कि इस साड़ी का वजन 40 किलो था। साथ ही इसकी कीमत भी 55 लाख रुपए थी। ऐसे में जिसने भी उर्वशी को देखा उसकी निगाहें नहीं हटीं। उन्होंने बताया था कि इस साड़ी को तैयार करने में डिजाइनर को सात महीने का समय लगा था।

उर्वशी रौतेला हर तरह के आउटफिट में ग्‍लैमरस नजर आती हैं। लेकिन इस नई तस्वीर में वह अनुष्‍का शर्मा के ‘सुई-धागा’ के सादे लुक को कॉपी करती हुई दिखीं। अनुष्का शर्मा ने सुई-धागा फिल्म में एक घरेलू महिला का किरदार अदा किया है। अनुष्का की भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। ‘सुई-धागा’ में अनुष्का और वरुण धवन की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म में दोनों ने पति-पत्नी का रोल अदा किया है। ‘सुई-धागा’ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।