बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी बोल्ड फोटोशूट के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से उर्वशी निगेटिव खबरों के कारण चर्चा में हैं। दरअसल एक्ट्रेस पर एक बार फिर से झूठ बोलने का आरोप लगा है। चोरी पकड़े जाने पर उर्वशी रौतेला ने मामले पर चुप्पी साध ली है। उर्वशी को झूठ बोलने के कारण सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल, हेट स्टोरी 4 एक्ट्रेस हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लीग, टी 10 का हिस्सा बनी थीं। लीग की ओपनिंग सेरेमनी में उर्वशी ने एक डांस परफॉर्मेंस भी दी थी। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना डांस वीडियो साझा करते हुए कैप्शन लिखा, आप लोग दुनिया के सबसे जादुई लोग हैं। इसके अलावा उर्वशी ने कपड़ों के ब्रांड टॉमफोर्ड को टैग करते हुए शुक्रिया लिखा है। उर्वशी के कैप्शन के मुताबिक, एक्ट्रेस ने डांसिंग परफॉर्मेंस के दौरान टॉमफोर्ड विदेशी ब्रांड की टी-शर्ट को पहना हुआ था।

https://www.instagram.com/p/BrSMvEUANUy/?utm_source=ig_embed

वहीं Diet Sabya नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने दावा किया है कि उर्वशी ने जिस टॉमफोर्ड के क्रिएशन को पहना है, वह फेक है। Diet Sabya ने हॉलीवुड सिंगर बियॉन्से और उर्वशी की तस्वीर के एक कोलाज को शेयर किया है। कैप्शन में लिखा- इस तस्वीर को कैप्शन दीजिए। बियॉन्से ने टॉमफोर्ड के क्रिएशन को पहना है जबकि उर्वशी रौतेला का टॉमफोर्ड नहीं है। तस्वीर में भी बियॉन्से की टी-शर्ट का कलर उर्वशी की टी-शर्ट के रंग से बिल्कुल अलग है। फिलहाल इस मामले को लेकर उर्वशी रौतेला की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है। साथ ही एक्ट्रेस की प्रवक्ता ने भी चुप्पी साध रखी है।

बता दें कि कुछ दिन पहले उर्वशी ने सुपरमॉडल गिगी हादिद की इंस्टाग्राम पोस्ट को कॉपी कर शेयर किया था। जिसके बाद एक्ट्रेस का काफी मजाक बना था। हालांकि बाद में उर्वशी ने इस मामले को लेकर माफी मांग ली थी। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा- Reebok न सही तो reebooke ही सही। वहीं कुछ लोगों ने लिखा- जब आप अंबानी न हों और बियॉन्से की फीस अफोर्ड न कर पाएं। वहीं एक यूजर लिखता है- चोर बाजार।

उर्वशी रौतेला ने कवर पेज के लिए कराया ग्लैमरस फोटोशूट, वायरल हुईं PHOTOS