क्रिकेटर हार्दिक पंड्या पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले ऐसी खबरें सामने आईं कि हार्दिक पंड्या बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम को डेट कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच दोनों के बीच बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस ने एंट्री मार ली है। जी हां, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने हार्दिक पंड्या के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद उर्वशी और हार्दिक के रिश्ते पर चर्चा होने लगी। लेकिन उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा कैप्शन लिखा कि हार्दिक के साथ डेटिंग की अफवाहों पर विराम लग गया।

उर्वशी हाल ही में एक बिजनेसमैन की पार्टी में शामिल हुई थीं। पार्टी में उर्वशी और हार्दिक की मुलाकात हुई थी। हार्दिक के साथ उनके भाई भी मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी में उर्वशी और हार्दिक के बीच केमिस्ट्री भी देखने को मिली। हालांकि, उर्वशी ने शेयर की गई फोटो में क्रिकेटर को भाई बता दिया। फोटो में उर्वशी को साथ हार्दिक पंड्या भी नजर आ रहे हैं। उर्वशी कैप्शन लिखती हैं, ”भाई के प्यार से अच्छा दूसरा कोई प्यार नहीं है। मैंने यशराज रौतेला को मिस किया। पंड्या भाई। आईपीएल 2018 के लिए शुभकामनाएं।”

https://www.instagram.com/p/Bhiox6QB4Dy/

पिछले कुछ समय से हार्दिक और उर्वशी के रिलेशनशिप की खबरें आ रही थीं। हालांकि, उर्वशी की पोस्ट से लवस्टोरी में एक नया मोड़ आ गया है। पिछले कुछ समय से यह भी चर्चा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम और हार्दिक पांड्या डेट कर रहे हैं। दोनों को एक साथ कई फंक्शन में स्पॉट भी किया जाता है। एली क्रिकेटर हार्दिक के पारिवारिक कार्यक्रम में भी शामिल हो चुकी हैं। हालांकि, एली और हार्दिक ने अपनी रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी साधी हुई है। दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है। एली और हार्दिक के रिलेशनशिप की खबरें उस वक्त आईं, जब एली को हार्दिक के भाई की शादी में देखा गया था।

aishwarya rai bachchan, sara ali khan, sonam kapoor, aishwarya rai bachchan reach with glamour, sara ali khan looks glamour, sonam kapoor in Saudamini Mattu wedding reception, entertainnment news, bollywood news, television news, entertainnment news, bollywood news, television news

https://www.jansatta.com/entertainment/