टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिस अभिनीत मूवी ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ का गाना बीट पे बूटी इन दिनों छाया हुआ है। इस गाने पर लगभग हर कलाकार अपने स्टेप्स दिखा चुका है। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने गाने को प्रमोट करने के लिए बीट पे बूटी चैलेंज दिया था। रेमो के इस चैलेंज को टीवी से लेकर बॉलीवुड तक हर तरफ पसंद किया गया। कई स्टार्स ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर इस पर डांस किया। इसके बाद अपने डांस की वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। अब इस लिस्ट में नया नाम जुड़ा है उर्वशी रौतेला का। एक्ट्रेस उर्वशी ने 29 अगस्त को अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने डांस का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्वशी इस गाने पर क्लासिक मूव्स करती हुई नजर आ रही हैं।
बीट पे बूटी चैलेंज को स्वीकार करने वालों की लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा, श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, अर्जुन कपूर, मौनी रॉय, एकता कपूर, आमिर अली, दिव्यांका त्रिपाठी, मेहर मलिक और केआरके सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हैं। हालही में टीवी एक्ट्रेस मेहर मलिक का बीट पे बूटी गाने पर डांस देखने को मिला था। बेले डांसर मेहर मलिक इस गाने पर बेले डांस किया था।
रेमो के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो गई। फिल्म में टाइगर एक सुपर हीरो के किरदार में नजर आए हैं। इसमें सैफ की एक्स वाइफ अमृता भी हैं। अमृता ने टाइगर की मां का रोल किया है। फिल्म में टाइगर की हीरोइन द ढिशूम एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस हैं। इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार नैथन जोन्स ने भी अभिनय किया है। नैथन फिल्म में टाइगर श्रॉफ के लिए मुसीबत बनते नजर आए हैं।
Read Also: VIDEO:ए फ्लाइंग जट्ट का गाना ‘बीट पे बूटी’ रिलीज, देखने को मिले टाइगर और जैकलीन के धांसू मूव्स
Im extremely sry guys for the delay @iTIGERSHROFF @Asli_Jacqueline @remodsouza @Ekmainaurektu8 all the best !!! pic.twitter.com/kfthrnV6EX
— URVASHI RAUTELA?? (@UrvashiRautela) August 28, 2016
Read Also: ए फ्लाइंग जट्ट के गाने ‘बीट पे बूटी’ पर मेहर मलिक का सुपर डॉट बेले डांस देखा क्या?
